लुधियाना (अजय पाहवा) : वार्ड न० 1 अमन नगर में प्रसिद्द समाज सेवक व भाजपा नेता दीपक गुप्ता के निवास स्थान पर आज समाज के कार्यो को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बहुत विषयो पर चर्चा की गयी जिसमे ठंडी का मौसम अब पूरी तरह से अपनी उपस्थिति का एहसास करबा रहा है ऐसे में समाज के प्रति हमारा दाइत्व है कि सड़क पर जो गरीब जरुरत मंद सोते है अगर हम उन्हे नए कम्बल न सही पर अपने घर पड़े पुराने कपड़ें जिसे हम पहनना छोड़ देते बही देकर उनको ठण्ड लगने से बचा सकते है और बच्चो के छोटे हो गए कपड़ो को अनाथालय में देना चाहिए। और इस मुहिम के लिए जल्द ही कदम उठाये जायेंगे।
आज इस बैठक में भगवान श्री राम मंदिर निमार्ण हेतु संध्या फेरी कि रूप रेखा भी तैयार कि गयी जो कि 2-दिसंबर दिन रविबार को साम 4 बजे वार्ड न० 1, गली न० 1, माता रानी मंदिर से शुरू कि जाएगी और साम 6 बजे वार्ड में फेरी करते हुए भोरा मोड़ पर समाप्ति होगी वार्ड 1 के निवासी और साथिओ रोविन धीर, दयान्द मेहता, बृजमोहन बंसल,किरण गिल, प्रेम किशन बस्सी, पृथ्वी सिंह रंधावा, मनीष गुप्ता, वैभब बंसल ने फेरी के लिए बहुत अच्छे सुझाब दिए और उनोहने कहा कि भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली जाने वाली संध्या फेरी की सूचना जन – जन तक पहुचायेंगे कि अपने भगवान श्री राम के लिए सभी राम भक्त इस फेरी में ज़्यदा से ज़्यदा संख्या में भाग ले ताकि सभी को विशाल धर्म सम्मलेन की सूचना पंहुचा सके जोकि दाना मंडी नजदीक जालंधर बाईपास 9 दिसंबर को होने जा रहा।