दस्तारबंदी व गतका मुकाबले आयोजित 

मंडी गोबिंदगढ़, (जगदीश अरोड़ा )-:  गुरु नानक देव जी के 550 पंजाबी प्रकाश उत्सव व स्वच्छ भारत अभियान 2019 अधीन नगर कौंसिल मंडी गोबिंदगढ़ के पार्क में लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ के विभिन्न स्कूली छात्रों की दस्तारबंदी मुकाबले व शहर व आसपास के इलाकों में गतका अखाड़ा चलाने वालों की एक प्रतियोगिता करवाई गई। जिस दौरान दस्तारबंदी मुकाबलों में जसकरण सिंह, सुखचैन सिंह, सतविंदर सिंह, सतिंदर पाल सिंह, लवप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, बंटी सिंह, कर्मवीर सिंह, सुख मनप्रीत सिंह, राजवीर सिंह, राजेश्वर सिंह, अनमोल सिंह, बीरबल, ज्योत सिंह, बलराज सिंह, जसकरण सिंह एवं जसवंत सिंह आदि ने भाग लिया जबकि गतका मुकाबलों में श्री गुरु हरगोबिंद अखाड़ा खालसा स्कूल, ओम प्रकाश बंसल स्कूल तथा बाबा हनुमान सिंह जी गतका अखाड़ा ने भाग लिया। इन मुकाबलों में लाइन मॉडल स्कूल मंडी गोबिंदगढ़ के बंटी सिंह पुत्र शमशेर सिंह को प्रथम, संत फरीद पब्लिक स्कूल के बलराज सिंह पुत्र मलकीत सिंह को दूसरे तथा संत श्री पब्लिक स्कूल के ही जसकरण सिंह पुत्र गुरदीप सिंह को तीसरे स्थान पर घोषित किया गया।गतका मुकाबलों में खालसा स्कूल के श्री गुरु हरगोबिंद गतका अखाड़ा को पहला, ओम प्रकाश बंसल पब्लिक स्कूल के गतका अखाड़ा को दूसरे तथा बाबा हनुमान सिंह जी गतका अखाड़ा को तीसरे स्थान पर घोषित किया गया। इन मुकाबलों में गतका के लिए रजिंदर सिंह तूर तथा मनप्रीत सिंह ने बतौर जज भूमिका निभाई जबकि दस्तार सिंह दस्तारबंदी मुकाबलों में जज जसप्रीत सिंह तथा रुपिंदर पाल सिंह ने निर्णायक फैसले दिए। इस अवसर पर नगर कौंसिल मंडी गोविंदगढ़ की अध्यक्ष पूनम जिंदल व अन्य उपस्थित लोगों ने इन मुकाबलों का बहुत ही बढ़ीया व बेहतर प्रयास करार देते हुए बताया कि इस प्रकार के मुकाबले भविष्य में भी आयोजित होने चाहिए।

इस अवसर पर जिला गतका फेडरेशन के अध्यक्ष प्रिंस छतवाल ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहेंगे तथा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश दिवस संबंधी विभिन्न गांव में व आसपास के शहरों में इस प्रकार के आयोजन करवाए जाएंगे ताकि लोगों में श्री गुरु नानक देव जी के प्रति श्रद्धा भाव तथा नौजवानों को नशों से दूर रखने में मदद प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त पूर्व पार्षद हरमीत सिंह खालसा, पार्षद गुरबख्श सिंह, पार्षद पवन अरोड़ा, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजीव दत्ता, मैंबर डा. मनमोहन कौशल, नगर कौंसिल के अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *