
इस अवसर पर पार्षद सोनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रत्येक वर्कर का सम्मान करती है। पार्टी में कोई बड़ा छोटा नहीं है। जो वर्कर सच्ची निष्ठा व मेहनत से पार्टी की सेवा करता है पार्टी उसे उच्च स्थान प्रदान करती है। सोनी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता खासकर युवा पार्टी की रीढ़ है। कार्यकर्ताओं की बदौलत ही पार्टी ने पंजाब में जीत का परचम लहराया है। इस अवसर पर नवनिउक्त प्रधान विकी धुन्ना ने पार्षद सोनी और परधन रंजीत सिंह को विश्वास दिलाया की वह पुरी ईमानदारी और लगन से पार्टी की सेवा करेगा और जो विशवस उन्होंने मुझ पर जताया गया है वह उस पर भी खरा उतरेगा। इस अवसर पर परमजीत सिंह चोपड़ा, पार्षद महेश खन्ना पार्षद ताहिर शाह, सर प्रीत सिंह बबलू ,लखन शर्मा अभीी उ उनके साथ थ