लुधियाना (अजय पाहवा) समराला चौक चंडीगढ़ रोड पर स्थित नए आर्किटेक्ट दफ्तर का उद्घाटन किया गया स्टूडियो 12 के नाम से खुले इस दफ्तर का उद्घाटन भाजपा नेता दीपक गुप्ता ने किया। उनके साथी अनिल बाजवा और रोविन धीर भी साथ थे। इस अवसर आर्किटेक्ट मुकेश कुमार ने बताया कि बह अपने देश प्रदेश और शहर का नाम रोशन करना चाहते है और वह चाहते है कि नई – नई इमारतों का निर्माण करें जो कि देश हित और देश को सुन्दर बनाने के लिए हो। उनोह्ने बताया कि आर्किटेक्ट में नौजवान वर्ग का बहुत रुझान है और आर्किटेक्ट क्षेत्र में नौजवान वर्ग के लिए फ्यूचर की बेहद योजनाए है। दीपक गुप्ता ने दफ्तर के मालिक मुकेश कुमार को बधाई और शुभकामनाये दी इस मोके पर गंगा शाह, निर्मला देवी, अनिल बाजवा, रोबिन धीर, चरणजीत सिंह, सोनी कुमारी, ज्योति कुमारी व अन्य मौजूद थे।
Check Also
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल
5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र