सरकार और सुप्रीम कोर्ट जल्द मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करे: वर्मा

अमृतसर : शौर्य दिवास के उपलक्ष्य और प्रभु श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु  आज दरबार संत जमुना दास महाराज शिवालिक एनक्लेव में हवन यज्ञ करवाया गया। जिसके मुख्य यजमान जगमोहन नरूला दम्पति थे। भाजपा नेता भारत भूषण वर्मा यज्ञ में विशेष रूप से शामिल हुये।  इस अवसर पर भारत भूषण वर्मा ने कहा कि अयोध्या में बाबर ने भगवान श्री राम जी का मंदिर तुड़वाकर एक मस्जिद का ढांचा तैयार कर दिया था। जिसे तोड़ कर मंदिर बनाने हेतु गुलाम भारत के समय से अनेकों संघर्ष किये गये और लाखों हिंदुओं ने इस के लिये कुर्बानियां दी। देश की आजादी के बाद बनने वाली भारत सरकार का दयतिव बनता था कि मस्जिद नुमा ढांचे को ध्वस्त कर वहां पर भगवान श्री राम जी का मंदिर निर्माण किया जाये लेकिन सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की परवाह न करते हुऐ तथा मुसलिम वोटों की खातिर सरकार ने ऐसा नही किया।

    1992 में हिंदुओं दुवारा विवादित ढांचे का विध्वंस कर दिया गया। मंदिर निर्माण तत्कालीन सरकार ने नहीं करने दिया उस संगर्ष में भी हिन्दुओ की हत्याएं की गई। लंबे समय से मामला अदालत में होने का बाबजूद हिंदुओ को पूर्ण उम्मीद थी कि जल्द ही फैंसला हमारे हक में आ जायेगा। अब अदालत ने यह कहते फैंसला लटका दिया कि यह जरूरी नही है जिसे  पहलता के आधार पर हल किया जाये। उन्होंने कहा कि अब हिन्दू समाज का धैर्य टूट चुका है इस लिये हिन्दुओ की भारत सरकार और सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि राम मंदिर मामले का समाधान अति शीघ्र किया जाये। अन्यथा हिन्दू अपने बल मंदिर निर्माण के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर सुरिंदर पाल कौर सैनी, सरदार निर्मल सिंह सैनी, सुरिंदर शर्मा, सुधीर जैन व श्रीमती पूजा नरूला उपस्थित थे।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *