अमृतसर : अभाव में रहकर जीवन यापन करने वाली छात्राओं को शिक्षा प्रदान करके आत्मनिर्भर बनाने में जुटी अमृतसर की मिशनदीप एजुकेशन संस्था के बैनर तले आज यहां पहुंची करीब 35 छात्राओं ने पाइटैक्स मेले की शान बढ़ाई। यह छात्राएं मिशनदीप संस्था के सहयोग से संचालित मिशनदीप पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करके अपने जीवन के सपनों का साकार करने में जुटी हैं। सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने आज यहां इन छात्राओं को बुलाया। मिशन दीप पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अरविंदर भाटिया, गुरसीमाप्रीत कौर, अमृता कौर के नेतृत्व में यहां पहुंची उक्त छात्राओं ने मेले में लगे स्टालों में विशेष दिलचस्पी दिखाते हुए खरीददारी भी की।
चैंबर की तरफ से यहां आने वाली इन छात्राओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। यहां पहुंचने पर पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स के पंजाब चैप्टर के चेयरमैन आर.एस. सचदेवा व क्षेत्रीय निदेशक मधु पिल्ले ने जहां उक्त छात्राओं का स्वागत किया वहीं विभिन्न स्टालों पर कारोबारियों ने उन्हें उपहार भी दिए।इसी दौरान पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स द्वारा फोर्टिस एस्कोर्ट अस्पताल के सहयोग से हेल्थ टॉक का आयोजन किया गया। जिसमें फोर्टिस के मेडिकल निदेशक डॉ.एच.पी. सिंह व आर्थोपैडिक एवं ज्वांइट रिप्लेसमेंट विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ.मोहित अरोड़ा ने हृदय रोगों व ज्वांइट रिप्लेसमेंट के क्षेत्र में इस्तेमाल की जा रही आधुनिक तकनीक के बारे में जागरूक किया।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …