अमृतसर : पंजाब सरकार ऐडिड स्कूलो के बारे में जल्द ही एक नयी पॉलिसी लेकर आ रही है इस पॉलिसी के तहत ऐडिड स्कूलो का विकास किया जाएगा ये ऐलान कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने आज प्रेम आश्रम स्कूल बेरी गेट में आयोजित स्कूल के सालाना कार्यक्रम के दौरान किया। मंत्री सोनी ने कहा की पंजाब सरकार शिक्षा के प्रति बहुत गंभीर है और सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के प्रयास कर रही है। मंत्री सोनी ने कहा की जिस स्कूल की मनेजमेंट शिक्षा के प्रति गंभीर है वहीँ स्कूल कामयाब होते है। सोनी ने बच्चों को कहा की वो दिल लगाकर पढाई करें और अपने माता पिता और स्कूल का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा रंगरंग कार्यक्रम भी पेश किया गया। मंत्री सोनी ने बचो के कार्यक्रम से खुश होकर उन्हें पुरस्कृत किया। इस दौरान स्कूल के प्प्रिंसिपल प्रदीप सरीन ,पार्षद महेश खन्ना ,सलविंदर सिंह समरा ,जगजीत सिंह डायरेक्टर संत सिंह सुखा सिंह स्कूल ,विजय कपूर ,गुरचरण सिंह चाहल ,सीमा शर्मा के इलावा बड़ी गिनती में बच्चों के माता पिता उपस्तिथ थे। इस अवसर पर स्कूल की मनेजमेंट कमेटी द्वारा मंत्री सोनी को यादःगारी चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …