अमृतसर। कोहरे व ठंड के चलते रविवार की सुबह जहां लोग घरों में दुबके हुए थे वहीं शहर के सैकड़ों स्कूली बच्चों व कालेज छात्राओं ने वॉकथन के माध्यम से लोगों को अंगदान के लिए जागरूक किया। मौका था पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा 13वें पाइटैक्स मेले के दौरान फोर्टिस एस्कोर्ट के सहयोग से आयोजित वॉकथन का।शहर के सबसे व्यस्त कंपनी बाग में विभिन्न स्कूलों, कालेजों के विद्यार्थी तथा इस अभियान को आगे बढ़ाने के चाहवान सुबह से ही जुटने शुरू हो गए थे। इस अवसर पर वॉकथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए अमृतसर के अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) रविंदर सिंह ने कहा कि अंगदान के प्रति जागरूकता समय की मांग है। इस अभियान को नियमित रूप से जारी रखने की दिशा में हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने चैंबर के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि पाइटैक्स अब केवल मात्र उद्योगों को बढ़ावा देने का आयोजन नहीं रहा है बल्कि अब इसके माध्यम से सामाजिक संदेश भी दिया जा रहा है। पीएचडी चैंबर पंजाब चैप्टर के चेयरमैन आर.एस. सचदेवा ने बताया कि आज के इस आयोजन में अमृतसर के फोर्टिस एस्कोर्ट अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सों के अलावा मजीठा रोड स्थित श्री गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूल, द मिलेनियम स्कूल, एसवीएम कालेज ऑफ नर्सिंग मुद्दल की छात्राओं एवं विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।इस अवसर पर बोलते हुए फोर्टिस एस्कोर्ट के वरिष्ठ प्रतिनिधि अतुल शर्मा ने प्रतिभागियों एवं शहर वासियों को अंगदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कई तरह की सामाजिक एवं धार्मिक भ्रांतियों को छोडक़र हमें अंगदान को बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि मृत्यु के बाद एक व्यक्ति के अंगों से दस लोगों को जीवन दान मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि अंगदान के प्रति जागरूकता के अभाव में भारत में यह प्रतिशत्ता मात्र 0.1 प्रतिशत है। हमारे देश में हर साल हजारों लोगों की मौत अंगदान के अभाव में हो जाती है। इसलिए इसे बढ़ावा देना समय की मांग है। यह वॉकथन कंपनी बाग से शुरू होकर नावलटी चौक, माल रोड, इनकम टैक्स चौक, किचलू चौक, हरतेज अस्पताल, एयरपोर्ट रोड से होते हुए पाइटैक्स मैदान में समाप्त हुई। जहां पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की पंजाब चैप्टर के चेयरमैन आर.एस. सचदेवा ने स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों को चैंबर की तरफ से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पीएचडी चैंबर की क्षेत्रीय निदेशक मधु पिल्ले, स्थानीय संयोजक जयदीप सिंह, जसदीप सिंह मक्कड़ के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …