रीगल फैशन एंड फ़िटनेस शो सीजन -3 की सेलेक्शन पार्टी 15 दिसंबर को चंडीगढ़ में

लुधिआना (अजय पाहवा) रीगल फैशन एंड फ़िटनेस शो सीजन-3 जो कि 20th दिसंबर को लुधियाना के मल्ली फार्म हॉउस,चन्दर नगर में करवाया जा रहा है।सेलेक्ट हुए लड़के और लड़कियों को ग्रूमिंग टिप्स देने के लिए फ्री फैशन ऒर फ़िटनेस क्लास का आयोजन किया गया।फैशन कोरियोग्राफर कृतिका आहूजा ने फैशन के लड़के और लड़कियों को ग्रूमिंग सेशन दिया और फ़िटनेस कोरियोग्राफर बंटी भोला ने फिटनेस के लड़के और लड़कियों को ग्रूमिंग सेशन दिया।इसी दौरान विशेष रूप से चंडीगढ़ से मेकअप आर्टिस्ट शाही चौहान विशेष रूप से ग्रूमिंग क्लास में शिरकत की।उन्होंने मॉडल्स को सरप्राइज देते हुए कहा कि आने वाली 15 दिसम्बर को एक सेलेक्शन पार्टी का आयोजन चंडीगढ़ के सेक्टर 9 के क्यूब 9 क्लब में किया जा रहा है।ये पार्टी फ़िटनेस और फैशन दोनों मॉडल्स के लिए रखी गई है।

वहीं इस ग्रूमिंग क्लास में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाज सेवक और एडवोकेट जतिंदर खुराना ने भी 20th दिसम्बर को होने वाले शो के ग्रैंड फिनाले के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि रीगल फ़िटनेस स्टूडियो अमरजोत सिंह द्वारा फ्री ऑडिशन करवाना और युवाओं को नशे से दूर रखने की प्रेरणा देना बहुत ही सहारनीय कार्य है और ये शो होने से पंजाब के लिए गर्व की बात होगी।इस शो की आखरी ग्रूमिंग क्लास 16 दिसम्बर रविवार को इसी तरह आयोजित की जाएगी।इस अवसर पर ग्रूमिंग क्लास में मेहकदीप कौर,रचिता स्वाइन,काजल गुलेरिया,पल्लवी,शिवानी मिड्डा,छवि,प्रभजोत,तान्या,कशिश,तरनदीप सिंह,तेजी,हरप्रीत सिंह,दीक्षा,जिया,शिवानी,निशांत,गगनदीप,अमन ठाकुर,सोनू,अरुण,अजय,केडीसी हैप्पी आदि उपस्थित थे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *