Breaking News

छस्तीसगढ़ ,राजस्तान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हुई शानदार जीत का मनाया जशन

अमृतसर : छस्तीसगढ़ ,राजस्तान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हुई शानदार जीत के उपलक्ष्य में कोंग्रेसी कर्यकर्ताओं ने पार्षद विकास सोनी के ग्रह निवास पर पहुँच कर उनका मुंह मीठा करवाया।  इस अवसर पर पार्षद सोनी ने कहा की लोग मोदी सरकार से बहुत दुखी थे और उन्होंने मोदी के मिशन 2019 पर पूरी तरह पानी फेर दिया है।  उन्होंने कहा की पांच राज्यों में भाजपा की हार दिखाती है की लोग इससे कितने दुखी है और जुमलों वाली सरकार को जनता ने सबक सिखाया है।

  पार्षद सोनी ने कहा की देश की जनता व्यापर और रोज़गार चाहती है मगर बड़े दुःख की बात है की मोदी सरकार ने नोटबॅंधी करके ,जी.एस.टी लगाकर लोगो का रोजगार और व्यापर ही शीन लिया है।  उन्होंने कहा की आगामी लोक सभा चुनावो में कांग्रेस पुरे देश में जीत का परचम लहराएगी।  इस अवसर पर पार्षद महेश खन्ना ,परमजीत सिंह चोपड़ा ,दीपक राजू ,सुनील कुमार कोटि ,गुरदेव सिंह दारा ,इन्दर खन्ना ,रमन बाबा ,संदीप महाजन ,हैप्पी ,पार्षद ताहिर शाह ,सलीम पहलवान ,तनिश बाबा ,निशान सिंह ,बब्बू मान ,अधि उनके साथ थे।  

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *