जालन्धर : जिला प्रशासन द्वारा गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियय में लगाये गये पाँचवे कैरियर गाईडैंस मेले के दौरान सुरक्षा बलों एवं विदेशी यूनिवरसिटीयों द्वारा लगाये गये स्टॉलों के प्रति विद्याॢथयों द्वारा गहरी रूचि प्रकट की गई। विद्याॢथयों द्वारा सीमा सुरक्षा बल, थल सेना, वायु सेना एवं बी.एस.एफ के उच्च अधिकारियों के द्वारा इस मेले में हजारों विद्याॢथयों अपने अपने क्षेत्र में आने के लिए प्रतिस्पर्धा की परीक्षाओं देने से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए इन क्षेत्रों में आने के लिए कहा । इस अवसर पर जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा ने इस स्पार्क मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासनीक सिविल एवं अन्य वि5ाागों द्वारा नि5ााई गई भूमिका की सराहना करते हुए विद्याॢथयों को इस मेले का अधिक-से-अधिक लाभ लेकर अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर अतिरि1त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह ने 5ाी इस स्पार्क मेले में आये विद्याॢथयों एवं वि5िान्न वि5ाागों एवं प्राईवेट क्षेत्र के संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी संबोधन किया । इस पाँचवें स्पार्क मेले में 69 विभिन्न स्टॉल लगाये गये जिसमें ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटियां /संस्थाओं जिस में एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल कालेज, ई.सी.ए. ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट, ई.सी.ए. कालेज, विक्टोरिया यूनिवर्सिटी और मुरदक यूनिवर्सिटी, कैनेडियन यूनिवर्सिटी / संस्थाओं समेत नॉर्थ इजलैंड कालेज, कालेज आफ न्यू कैलेडोनिया, कोल6िबयां कालेज, विलफरिड्ड लौरियर यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आफ मैनीटोबा, यूनिवर्सिटी आफ वाटरलो,ट्रैंट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आफ ल्यूच बरंचविक्क, मेमोरियल यूनिवर्सिटी आफ न्यूफाउंडलैंड, मैकईवन यूनिवर्सिटी, ससकैचवन पोलीटेकनिक, बरौक यूनिवर्सिटी और थौमसन रिवर यूनिवर्सिटी के इलावा गिसमा बिजनस स्कूल और बर्लिन स्कूल आफ बिजनस और जर्मनी से इनोवेशन स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों को उनकी यूनिवर्सिटियों और संस्थाओं की तरफ से करवाये जाने वाले अलग-अलग र्कोसों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विदेशों में पढ़ाई और अलग-अलग र्कोसों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी के साथ प्रोसपैक्ट भी प्राप्त किये। डिप्टी कमिशनर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा के साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह, जतिन्दर जौरवल, एस.डी.एम.परमवीर सिंह की तरफ से प्रत्येक स्टाल पर जा कर विद्याॢथयों उनकी तरफ से दीं जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और खास कर बी.एस.एफ. की तरफ से हथियारों की लगाई गई प्रदर्शनी और नौजवानों को सुरक्षा बलों में रोजग़ार प्राप्ति से सम्भंधित मार्ग दर्शन करने के लिए लगाए गए स्टाल की सराहना की गई। इस अवसर पर डिप्टी कमिशनर ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए उनको इस मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह मेला लगाने का मुख्य उदेश्य सही पेशे और ऊँची शिक्षा का चयन करने में सहायता करके विद्याॢथयों के सपनों को साकार करना है। उन्होने बताया कि पाँचवें स्पार्क कॅरियर गाइडैंस मेले के दौरान 69 स्टाल लगाये हैं।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …