शिक्षा मंत्री पंजाब नई अनाज मंडी नकोदर मे नये चुने सरपंचों एवं पंचों द्वारा 11 को ली जायेगी शपथ

अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने जिला स्तरीय समागम के प्रबंधों का लिया जायजा

जालन्धर : शिक्षा मंत्री पंजाब ओ.पी.सोनी 11 जनवरी को नई अनाज मंडी नकोदर में जिले के नये चुने गये सरपंचों और पंचों को शपथ दिलवायेंगे । अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर(विकास) जतिन्दर जोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नये चुने गये सरपंचों और पंचों को शपथ दिलवाने के लिए समागम प्रात:काल 10 बजे शुरू होगा जिस में शिक्षा मंत्री पंजाब ओ.पी.सोनी सरपंचों और पंचों को शपथ दिलवायेंगे जायेगा। उन्होने कहा कि प्रभावशाली समागम के दौरान जिले के एम.पी., विधायकों और जिला प्रशासनिक आधिकारियों के अतिरिक्त अन्य गणमन्य व्यक्ति शामिल होंगे। उन्होने कहा कि समागम के लिए उचित प्रबंध किये जा रहे हैं जिसमें लोगों की तरफ से चुने गए 7000 के करीब प्रतिनिधियों द्वारा सही ढंग से शपथ लें सकें। अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने इस समागम से स6बन्धित तैयारियों का जायज़ा लेते हुए बताया कि जिले के सरपंचों और पंचों को ब्लॉक अनुसार बैठाने की व्यवस्था जि़6मेदारी से सबंधित ब्लाक विकास पर पंचायत अधिकारियों और पंचायत सचिवों की होगी। उन्होने कहा कि इस के अतिरिक्त गणमन्य व्य1ितयों, प्रशासनिक आधिकारियों और सरपंचों और पंचों के लिए वाहन खडे करने के लिए अलग-अलग स्थान बनाये गये हैं।

अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इस समागम में हज़ारों की संख्या में लोगों के स6मलित होने को देखते जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को हर तरह की सुविधा प्रदान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होने कहा कि इस विशेष समागम को सुचारू ढंग से पूर्ण करने के लिए आधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटियों लगा दीं गई हैं एवं इस संबंध में डियूटीयों से संबंधित जि6मेदारियों को निभाने में किसी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त एस.पी. बलकार सिंह, सब9डिविजनल मैजिस्ट्रेट अमित कुमार पंचाल, परमवीर सिंह, वरिन्दरपाल सिंह बाजवा, संजीव शर्मा, नवनीत कौर बल्ल, डी.एस.पी. परमिन्दर सिंह, जिला खुराक और सप्लाई कंट्रोल टी.एस.चोपड़ा, जिला मंडी अधिकारी वरिन्दर खेड़ा, तहसीलदार अदित्या गुप्ता, के.एस.भुल्लर एवं इन्द्रदेव सिंह मिन्हास और अन्य उपस्थित थे।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *