अमृतसर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व् राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक के निवास स्थान पर “चाय पर चर्चा” कार्यक्रम के दौरान शहर के प्रमुख भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए , जिसमे आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। मलिक ने उपस्थित प्रमुख पदाधिकरियों से आह्वान करते हुए प्रसन्नता जाहिर की कि आज भाजपा प्रदेश में एकजुट है और कहो दिल से मोदी जी फिर से संकल्प को सिद्धि तक पहुँचाने के लिए तैयार खड़ी है। मलिक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की पार्टी है और हमेशा कार्यकर्त्ता शक्ति के साथ ही चुनाव लड़ती हुई जीत सुनिश्चित करती आई है और इस बार भी 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब प्रदेश की सभी 13 सीटें जीत कर मोदी को एक बार फिर से सत्ता पर काबिज करेगी। भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सत्ता सेवा का माध्यम है। मलिक के निवास पर “चाय पर चर्चा” कार्यक्रम में अनौपचारिक रूप से एक परिवारिक माहौल में खुली चर्चा की गई है। मलिक ने पंजाब कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहाकि कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित उनके मंत्रियों द्वारा जनता के साथ धोखा कर सत्ता हासिल की गई है और पिछले करीब दो वर्ष में उनके व् जनता द्वारा सरकार का रिपोर्ट-कार्ड मांगने के बाद मुख्यमंत्री, मंत्री व् सांसद सभी जनता दे गायब हो गए हैं, कोंग्रेसी जूठे चुनावी वायदे कर भाग गए है लेकिन पंजाब में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नशे में हुई बेतहाशा बढ़ौतरी को लेकर कैप्टन सरकार को जमकर फटकार लगाते हुए उनका रिपोर्ट कार्ड माननीय पंजाब-हरियाणा हाई-कोर्ट द्वारा जनता के सामने पेश कर दिया गया है।
मलिक ने कहाकि मोदी सरकार द्वारा जनता के हित में कई लाभकारी योजनाएं शुरू की गई हैं, लेकिन प्रदेश की धोखेबाज व्कां निकम्मी कांग्रेस सरकार द्वारा लोगों तक नहीं पहुँचाया जा रहा। अकाली-भाजपा सरकार के समय पंजाब में शुरू किये गए विकास प्रोजेक्टों को कैप्टन सरकार द्वारा बंद करवा दिया गया हैं। सडकों, सीवरेज, नए कर्मचारियों की भर्ती व् किसी भी तरह के विकास कार्य सब बंद पड़े हैं और कैप्टन सरकार पंजाब के विकास के झूठेदावे करते नहीं थक रही। मलिक ने कहाकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, उनके मंत्री व् सांसद सभी भगौड़े हो गए हैं। कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए मलिक ने कहाकि उनका हाल “बेगानी शादी में अब्दुल्लाह दीवाना” वाला हाल है। काम कुछ करना नहीं और ठहाके लगाने में मशरूफ हैं। सिद्धू अपने मंत्रालय पर बोझ बने हुए हैं, वह मंत्रालय में काम करने की बजाय पैसे कमाने के चक्कर में “लाफ्टर शो” तथा “बिग बॉस” जैसे कार्यकर्म में जाकर बैठ गए हैं। उन्होंने कहाकि वो काम तो कुछ कर नहीं रहे और वेतन सरकार के खाते से ले रहे हैं। सिद्धू के भगौड़े होने के पोस्टर अमृतसर के सीनियर डिप्टी मेयर बक्शी द्वारा पूरे शहर में लगाए गए थे। सिद्धू द्वारा करतारपुर लाँघा खुलवाए जाने पर अपना श्रेय लेने के चलते पाकिस्तान यात्रा की थी, जबकि पाकिस्तान एक आंतकवाद समर्थक देश है और सिद्धू के पाकिस्तान से संबंधों की जांच होनी चाहिए, क्यूंकि यह एक बहुत एहम सुरक्षा का विषय है।
मलिक ने कैप्टन सरकार से सवाल किये कि 32 लाख रोजागर कहाँ है? किस बच्चे को 50 लाख में से एक भी मोबाइल दिया गया हैं? 90000 करोड़ का कर्जा कहाँ माफ़ किया गया है? आज बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, शगुन स्कीम जैसी कई स्कीमें बंद कर दी गई है और यह सब कैप्टन सरकार के राज में हुआ है. कैप्टन नशा माफिया, रेत माफिया व् अन्य माफिया के दबाव में झुक कर सरकार चला रहे हैं। मलिक ने मोदी सरकार द्वारा पंजाब की जनता को दिए गए तोहफे गिनती करवाते हुए कहाकि पंजाब का विकास केंद्र की मोदी सरकार की बदौलत हुआ है, केंद्र ने लंगर को जी.एस.टी. मुक्त कर दिया है, 1984 में हुए भीषण सिख नरसंहार के दोषियों को सजा दिलवाने में मोदी सरकार की अहम भूमिका रही है, कांग्रिस नेता सज्जन कुमार जैसे दोषियों को सजा दिलवाई गई है। उन्होंने कहाकि प्रदेश भाजपा एकजुट है और कार्यकर्त्ता की पार्टी है। प्रदेश की जनता कैप्टन सरकार से बहुत दुखी है और आगामी लोकसभा चुनाव में इसका जवाब कैप्टन सरकार को जरूर देगी और केंद्र में एक बार फिर से भाजपा बहुमत से जीत कर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।
इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष आनंद शर्मा, राजिंदर मोहन सिंह छीना, प्रदेश भाजपा सचिव राकेश गिल, सुरेश महाजन, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केवल कुमार, राजेश हनी, प्रदेश ओ.बी.सी. मोर्चा अध्यक्ष कंवर जगदीप सिंह, प्रदेश युवा मोर्चा प्रभारी राहुल महेश्वरी, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी हरविंदर संधू, जनार्दन शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी वरुण पुरी, जिला महामंत्री डॉ राम चावला, पार्षद अनुज सिक्का, जरनैल सिंह ढोट, दविंदर पहलवान, सुखमिंदर सिंह पिंटू, अरविंद शर्मा, अमन ऐरी, जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, राजिंदर पप्पू महाजन, संजीव खोसला, सरबजीत सिंह शैंटी, अविनाश शैला, अमरीश कपूरिया एकता वोहरा, ओम् प्रकाश अनर्या मोहित महाजन आई.टी. सोशल मिडिया इंचार्ज अजय अरोड़ा, जोगिंदर वाही, पवन खन्ना, गौरव भंडारी, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष माणिक अली, किसान मोर्चा अध्यक्ष गुरमुख बल्ल, स्पोर्ट्स सैल लव बबोरिया, मोहिंदर, दिनेश शर्मा, मनीष महाजन, कपिल मेहरा, अमरीश मेहरा, लुक्स मसीह, गौतम राज, मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा, अतुल मेहरा, राम पाल मेहरा, चरणजीत सिंह, गुरदेव सिंह, कुलवंत सिंह, पवन मंगा, अश्वनी मेहता, इंद्रपाल आर्य, हीरा लाल दिग्पाल, संदीप बहल, सुशिल शर्मा, अश्वनी बावा, रमेश पप्पू, सुभाष सूद, बॉबी वेरका, राकेश महाजन, तरुण अरोड़ा आदि उपस्थित थे।