अमृतसर : वार्ड नो 55 में पार्षद पति सुरिंदर कुमार की रहनुमाई में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्षद विकास सोनी वहां विशेष रूप से उपस्तिथ हुए। लोगो को सम्बोधित करते हुए पार्षद सोनी ने कहा की केंद्रयी विधान सभा हल्के के अंदर किसी भी प्रकार के विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। पार्षद सोनी ने कहा की वार्ड नो 55 में पड़ते किशनकोट ईलाके के पार्क को जल्द ही पूर्ण रूप से विकसित किया जाएगा जोकि निर्माण अधीन है। इसके बाद पार्षद सोनी ने लेबर कॉलोनी की मुख्या सड़क के निर्माण कार्य की शुरवात करवाई और रेलवे लाइन के ऊपर बने पुल के नीचे टाइलों को लगाने के काम की शुरवात भी की। इस अवसर पर पार्षद सोनी ने लेबर कॉलोनी का दौरा भी की और लोगो को विश्वास दिलाया की जल्द ही लेबर कॉलोनी किसी प्रकार मुश्किलें नहीं आने दी जाएगी।
वार्ड नो 55 में लोगो के नीले कार्ड बनाने के एक कैंप का आयोजन भी किया गया इस कैंप में काफी संख्या में लोगो ने अपने फार्म भरे !पार्षद सोनी ने कहा की जिन लोगो ने आज फार्म भरे है जल्द ही उनके नीले कार्ड बना दिए जाएंगे जो की सम्राट कार्ड ( चिप वाले ) होंगे। पार्षद सोनी को इस अवसर पर लोगो ने पिने के पानी की मुश्किलें बताईं सोनी ने उनको भरोसा दिलाया की पीने के पानी की नयी पाइपें डलवाई जाएँगी और सीवरेज को ठीक ढंग से साफ़ करवाया जाएगा और जहाँ कही सीवरेज बंद पड़ा है उसको भी नया डलवा दिया जायेगा। इस दौरान इस मौके पर ऐसीपी प्यारा सिंह ,ऐसीपी नरिंदर कुमार ,एसएच ओ सुखजिंदर भल्ला ,एसएच ओ रविंदर पाल सिंह ग्रेवाल ,चौंकी इंचार्ज राज कुमार ,रविंदर बिट्टू ,इंदरजीत शर्मा ,बलदेव भारद्वाज ,विजय वर्मा ,विकास मिश्रा ,अमन चढ़ा ,राजेश ,एडवोकेट दीपिंदर जीत अधि उनके साथ थे।