पार्षद सोनी ने जरूरतमंद परिवारों के नीले कार्ड बनाने वाले फार्म भरवाये

अमृतसर : वार्ड नो 71  में पड़ते इलाका अन्नगढ़ में अशोक सिंह लद्धड़  की रहमुनाई मे और विकास सोनी पार्षद  की प्रधानगी में नीले कार्ड बनाने का कैंप लगाया गया।  इस अवसर पर पार्षद सोनी ने जरूरतमंद परिवारों के  नीले कार्ड बनाने वाले फार्म भी भरवाये। पार्षद सोनी ने बोलते हुए कहा की  अनगढ़ के लोगो को किसी प्रकार की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। उन्हों ने कहा के पंजाब सरकार द्वारा गरीबो को दी जा रही सभी सुविधायें जरूरतमंद लोगो को मुहिया करवाई जाएँगी। पार्षद सोनी  ने कहा की  लोगो को अपने नीले कार्ड बनवाने के लिए  अलग अलग दफ्तरों के चकर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि इसी कैंप में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गयी है।

पार्षद सोनी ने अधिकारीयों से कहा की वो पहल के आधार पर जरूरतमंद लोगो के नीले कार्ड बनाये तांकि पंजाब  सरकार की तरफ से मिल रही सुविधाओं को इन लोगो तक पहुँचया जा सकें। इस दौरान अशोक सिंह लद्दड़ द्वारा पार्षद सोनी को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पार्षद महेश खन्ना ,परमजीत सिंह चोपड़ा ,सती पहलवान ,राजू बाबा। हाकम सिंह ,तोमस ,गुरिंदर सिंह अधि उनके साथ थे।  

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *