अमृतसर : मानवाधिकार वैल्फेयर सोसाइटी रजि: पंजाब की ओर पिछले 4 सालों के अच्छे कार्य को देखते हुए शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने सोसायटी की टीम को सम्मानित किया व 3 लाख का चैक दिया। इस मौके सोनी ने कहा कि मानवाधिकार वैल्फेयर सोसाइटी रजि: पंजाब ने सालों मे कई समाज सेवा के कार्य कर एक मुकाम हासिल किया है। जिस खेले को बढ़ावा देने के कार्य, सिलाई मशीने जरूरत मंदो को देना , राशन देना ,स्कूली बच्चों की मदद, करना मैडीकल कैंप लगाना, खूनदान कैंप लगाकर सोसाईटी बहुत ही सराहनीय कार्य किये है। जिस को लेकर आज संस्था का नाम पुरे पंजाब इलावा भारत मे भी चल रहा । उन्होनें कहा कि समाज प्रति अच्च्छा कार्य करने वाले हर इन्सान व संस्था के लिए सरकार आगे आकर ममद करती है।
इस मोके प्रधान कमल किशोर ने जहाँ मंत्री सोनी का धन्यवाद किया वहीँ कहा की मंत्री सोनी ने जो समाज के लिए अच्छे कार्य किये है उसके लिए गुरु की नगरी के लोग कभी भी मंत्री सोनी को अपने दिलो से निकाल नहीं सकते मंत्री सोनी हमेशा ही जरुरतमंदो के साथ साथ शहर की हर मुश्किल को पहल के आधार पर हल किया है ! इस मौके पर विकास सोनी पार्षद , परमजीत चोपड़ा, वरदान भगत, विशाल कुमार, गौरव , संजीव कनौजिया, विशाल कुमार, सुरज सिंह, मोहन लाल, दीपक कुमार, सुमन अरोड़ा ,प्रणव अरोड़ा ,किशन लाल आदि उपस्थित थे।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …