देशवासी आपसी सुहार्थ बनाए रखे ताकि देश विरोधी ताकतों के मंसूबे कामयाब ना हो: अनिल जोशी

अमृतसर : शहर की 2 अलग-अलग जगह पर 5 गायों सहित 8 गोवंश की हत्या के रोष स्वरूप आज गौ रक्षा मंच की ओर से कचहरी चौक अमृतसर में विशाल धरना दिया गया, उपरांत कचहरी चौक से सर्किट हाउस तक रोष मार्च निकालकर डिप्टी कमिश्नर के नाम का ज्ञापन सौंपकर जिला प्रशासन को जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई । इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी जी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी साजिश है जो गायों को जहर देकर मारा गया है जिससे देश का माहौल खराब किया जा सके । उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी गिरी हुई हरकत करने की हिम्मत ना करे ।

उन्होंने कहा कि यह नगर निगम व पुलिस प्रशासन का फेलियर है जिसकी वजह से घटना हुई है । उन्होंने कहा कि शहर में खुलेआम पशु घूमते हैं जिसकी वजह से रोजाना कई दुर्घटनाएं होती हैं मगर प्रशासन की ओर से कोई भी उचित कदम नहीं उठाया जा रहा ।उन्होंने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार में बतौर स्थानीय निकाय मंत्री उन्होंने कायो सेस (Cow Cess) लगाया था जिससे हर म्यूनिसिपल कारपोरेशन और म्युनिसिपल कमेटी के पास करोड़ो रुपए गाय के पालन पोषण और उनके रख-रखाव के लिए इकट्ठा हुआ है जो कि सिर्फ इसी काम के लिए खर्च किया जा सकता है किसी और काम के लिए नहीं । उन्होंने कहा कि वह जिला प्रशासन डिप्टी कमिश्नर जी को विनती करते हैं कि इस पैसे को गौशालाओं को देकर उनका विस्तार करवाएं और नए शैड तैयार करवाकर गायों के पालन पोषण के लिए व्यवस्था हो ताकि भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित न हो और जिस मंतव के लिए यह पैसे इकट्ठे हुए हैं वह उसी मंतव के लिए इस्तेमाल हो सके । जोशी ने समूह देशवासियों और धर्म प्रेमियों को अपील की है कि वह आपसी सुहार्थ बनाए रखें ताकि देश को तोड़ने वाली ताकतों के मंसूबे कामयाब ना हो और आपसी भाईचारा बना रहे ।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *