सांसद श्वेत मलिक ने नवनिर्मित छे और सात नंबर प्लेटफार्म का किया शुभारम्भ

अमृतसर : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक द्वारा अमृतसर के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाये जाने के अपने वायदे के तहत आज रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित दो नए प्लेटफार्मों छे और सात नंबर का उद्धघाटन कर यात्रियों को समर्पित कर दिया गया। इस मौके पर मलिक के साथ स्टेशन डाइरेक्टर अमृत सिंह, चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित, जिला भाजपा अध्यक्ष आनंद शर्मा, राम चावला, अनुज सिक्का, पप्पू महाजन, बलदेव राज बग्गा, कपिल शर्मा, राम पाल मेहरा, अतुल मेहरा, हरविंदर संधू, जनार्दन शर्मा, ऑटम अरोड़ा, अजय अरोड़ा, अमन भनोट आदि उपस्थित थे। इस सब के लिए मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री अरुण जेटली, रेल मंत्री पियूष गोयल का धन्यवाद किया की जिनके सहयोग से अमृतसर रेलवे स्टेशन का विकास संभव हो स्का है।
       
इस मौके पर मिडिया से बात करते हुए मलिक ने कहाकि अमृतसर रेलवे स्टेशन को 6 मॉडल रेलवे स्टेशनों में शामिल करवाकर करोड़ों रूपये से इसे वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है और उनका दावा है कि जिस तरह अमृतसर के श्री गुरू रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है उसी तरह अमृतसर के रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक देते हुए हाईटेक सुविधाएं मुहैया करवाते हुए सर्व सुविधा सम्पन्न किया जा रहा है। इसी के साथ-साथ अमृतसर रेलवे स्टेशन की दोनों साईडों के हिस्सों का नवीनीकरण किया जा रहा है जिसमें गोलबाग की साईड पर एक 27 मंजिला माल बनाया जाएगा। इसी के साथ एक बिल्डिंग बनाई जाएगी जिसमें रेल अधिकारियों के आफिस होंगे। मलिक के प्रयासों की बदौलत केन्द्रीय सरकार से अमृतसर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए मिले 500 करोड़ रुपयों से सर्व सुविधा सम्पन्न वर्ल्ड क्लास स्टेशन बन रहा है। 
     
    श्वेत मलिक ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सिर्फ पाँच प्लेटफार्म थे, इसी कारण जहाँ नई गाड़िया अमृतसर को नही मिल पा रही थी और मानांवाला पर रेल गाड़ियों को प्लेटफार्म खाली होने के इंतज़ार में शताब्दी जैसी महत्वपूर्व गाड़ियों को कई घण्टों तक इंतजार करना पड़ा था। मलिक पहले सांसद है जिन्होंने रेलवे स्टलीमलिक ने कहा कि 90 फीसदी जनता रेलवे से सफर करती है, और आम जनता की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन का विकसित होना बहुत जरूरी है। इन्ही सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए अमृतसर मे पाँच नये प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं, जिसमे दौ नये प्लेटफार्म अमृतसर मे और तीन नये प्लेटफार्म छर्हाटा रेलवे स्टेशन पर बनाये जा रहे है। इन प्लेटफार्म के बनने से जहाँ यात्रियों को मानावाला स्टेशन पर घंटो इंतजार नहीं करना पड़ेगा वहीं अमृतसर को कई नई रेल गाड़िया भी मिलेंगी। 
       
          मलिक ने बताया कि स्टेशन पर नई एल. ई. डी. लाईटे लगाई गई है पर्यावरण के संरक्षन के लिए स्टेशन पर वर्टीकल गार्डन बनाया गया है। स्टेशन के बाहर सुरक्षा दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे व स्कैनर लगाये जा रहे है।  रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से वाई- फाई की सुविधा यात्रियों के लिए मुफ्त दी जा रही है। शहर के निवासियों को ट्रैफिक से राहत दिलाने के लिए भंडारी पुल पर नये रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है।  इसके अतिरिक्त चार नये ओवरब्रिज पास करवाये है जिसमें भण्डारी पुल, वल्ला पुल, जोड़ा फाटक व रीको बृज है। जिससे की अंदूरन शहर वासियों को शहर से बाहर निकालने के लिए सीधा रास्ता मिला है, और भंडारी पुल पर ट्रैफिक समस्या से राहत मिली है।  मलिक ने कहाँ की आज अमृतसर से मुंबई तक केवल एक रूट है, जो कि जालंधर लुधियाना, अम्बाला के माध्यम से चल रहा है। जब भी कभी आंदोलन हुए या रेल दुर्घटना हो जाए तो उत्तर भारत के तीन मुख्या राज्यों  पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल  का अन्य राज्यों से संपर्क टूट जाता है और यह रूट अधिक व्यस्त होने के कारण इस रूट पर यात्रियों की सुविधा के लिए कोई नई गाड़ी नहीं मिलती।  मलिक ने बताया की फ़िरोज़पुर अमृतसर रेल लिंक जुड़ने से अमृतसर मुंबई की दूरी 250 किलोमीटर  कम होने के साथ 5 घंटे कम समय लगेगा।  

        मलिक ने कहा की पंजाब राजस्थान एक बॉर्डर वर्ती क्षेत्र है, जिसमे ज्यादातर सेना की आवाजाही होती है।  यह रेल लिंक बनने के बाद भारतीय  सेना को आने  में बहुत बड़ी रहत मिलेगी, और पंजाब के यात्रियों को दूसरे राज्यों तक जाने के लिए कई नए गाड़िया भी मिल जाएगी। पंजाब के साथ अन्य पांच पडोसी राज्यों को व्यापार में भी  बहुत लाभ मिलेगा और पंजाब के कृषि उत्पाद, होजरी का अदान प्रदान से पंजाब को आर्थिक लाभ होगा। सेना के आने जाने में भी आसानी होगी। 

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *