जालन्धर : अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) जालन्धर कुलवंत सिंह ने जिले के ग़ैर संगठित क्षेत्रों के काम करने वालों और मज़दूरों को वितीय लाभ पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मंथन पैंशन योजना की शुरूआत की। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मंधन योजना के अंतर्गत रेड क्रास भवन जालन्धर में समागम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) विकास ने कहा कि इस योजना का लाभ फेरी लगाने वाले, रि1शा चालक, निर्माण और घरेलू, कृषि, कपड़े और चमड़े,अचार बनाने या अन्य कोई काम करने वाले मज़दूर जिनकी आमदन 15000 रुपए प्रति महीने से कम है अपने आप को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं।उन्होनें बताया कि इस योजना के अधीन लाभ लेने वाले को प्रति महीना 3000 रुपए पैंशन का लाभ 60 साल की उम्र के बाद दिया जाएगा है और इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए योग्य आवेदक को उम्र के हिसाब से 55 से 200 रुपए तक का प्रत्येक महीना अंशदान जमा करवाना होगा। उन्होनें यह भी बताया कि इस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से भी बराबर की राशि जमा करवाई जायेगी।
उन्होनें बताया कि काम विभाग की तरफ से काम करने वालों को रजिस्टर्ड करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होनें बताया कि ई.एस.आई., पी.एफ., एल.आई.सी., और कामन सर्विस के कर्मचारी इन कैंपों में पहुँच रहे हैं। उन्होनें यह भी बताया कि योग्य आवेदक जिले के 275 कामन सर्विस सेंटरों में भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुए काम करने वालों को कार्ड भी तसीम बाँटे । उन्होनें काम करने वालों से अपील की कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए अपने आप को जल्दी से जल्दी रजिस्टर्ड करवाए। इस अवसर पर सहायक श्रम कमिशनर सुखजिन्दर सिंह, इन्द्रजीत सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …