जालंधर : नैशनल चाईल लेबल प्राजै1ट के अधीन चलने वाले स्कूलों के वोलंटियर अध्यापकों की कारजशैली में और सुधार लाने के लिए लेबर विभाग की तरफ से स्थानीय विरसा व्यवहार में वर्कशाप लगाई गई। इस वर्कशाप में 54 अध्यापक वोलंटियरों ने हिस्सा लिया। इस वर्कशाप का उद्घाटन सहायक कमिशनर लेबर विभाग इन्द्रजीत सिंह सरां ने किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि इन स्कूलों का मु2य उदेश्य बाल मज़दूरी की कुरीति को ख़त्म करके बच्चों के उज्जवल भविष्य को विश्वसनीय बनाना है। उन्होने कहा कि इन स्कूलों के बच्चों को उचित शिक्षा दी जाती है जिससे उनका भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय ट्रेनर सुनीता शर्मा ने वर्कशाप में आये वलंटियरों को कई अहम तथ्यों से अवगत करवाया कि इन बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कैसे विशेष प्रयास किये जा सकते हैं। इस अवसर पर अन्य के अतिरि1त प्रोजेक्ट मैनेजर अवतार सिंह,प्रोग्रमा मैनेजर सीमा, लेबर इंस्पेक्टर बलविन्दर सिंह, चंदन गिल, सुखजीत, सुनील कुमार और रमनप्रीत कौर और अन्य भी उपस्थित थे।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …