नकोदर (जालन्धर) : सब डिवीजनल मैजिस्ट्रेट नकोदर अमृत कुमार पंचाल ने आज युवाओं को लोकतंत्रीय प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए वोट के अधिकार का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का न्योता दिया । के.आर.एम.डी.ए.वी.कालज में वोटर जागरूकता के लिए करवाए गए विशेष समागम के दौरान सभा को संबोधन करते हुए श्री पंचाल ने कहा कि युवाओं के तौर पर भारत सब से बड़ा देश है और देश की लोकतंत्रीय प्रक्रिया को मज़बूत बनाने के लिए उन का वोटिंग में सक्रिय भूमिका निभाना अति ज़रूरी है। सब डिवीजनल मैजिस्ट्रेट ने कहा कि लोकतंत्रीय प्रक्रिया में प्रत्येक मतदाता की अपनी महत्ता होती है इस लिए युवाओं को अपना मत देने के साथ साथ दूसरों को भी वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे देश में लोकतंत्र को और मज़बूत किया जा सके।
उन्होनें कहा कि जो योग्य युवा अभी तक अपनी वोट नहीं बनवा सके, वह 19 अप्रैल से पहले अपनी वोट बना सकते हैं। उन्होनें कहा कि कोई भी योग्य वोटर भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से जारी किये गए नेशनल वोटर सरविसस पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन एप और वैबसाईट www.nvsp.in द्वारा घर बैठे ही अपने कंप्यूटर या मोबाईल के द्वारा स्वंय को वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड कर सकते हैं। इस अवसर पर ज़िला प्रशासन टीम की तरफ से युवाओं को इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वी.वी.पैट की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया और विद्यार्थियों को वोट के अधिकार से अवगत करवाने के लिए वोटर जागरूकता रैली भी करवाई गई। इस अवसर पर सब डिवीजनल मैजिस्ट्रेट ने मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।इस से पहले कालेज प्रिंसिपल डा.अनूप कुमार की तरफ से सब डिवीजनल मैजिस्ट्रेट का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डिप्टी डायरैक्टर फील्ड प्रचार श्री राजेश बाली और अन्य भी उपस्थित थे।