जालन्धर : ज़िला प्रशासकी कंपलैक्स को साफ़ सुथरी, हरी -भरी नुहार देने के उदेश्य से जिलाधीश जालन्धर वरिन्दर कुमार शर्मा ने ज़िला प्रशासकी कंपलैक्स में पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के दौरान आने वाले दिनों के दौरान 250 पौधे लगाए जाएंगे जिससे आने वाले मानसून में यह पौधे जल्द बढ़ेगें । जिलाधीश ने बताया कि ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में पौधे लगाने का उदेश्य कंपलैक्स को नयी नुहार प्रदान करना है। उन्होनें कहा कि प्रशासकीय कंपलैक्स को हरा भरा,साफ़ सुथरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगा कर इस को हरियाली भरपूर नुहार प्रदान की जायेगी। उन्होनें बताया कि संत बाबा सेवा सिंह कार सेवा खडूर साहब वालों की तरफ से मुहैया करवाए जा रहे 250 पौधे ज़िला प्रशासकी कंपलैक्स में लगाए जाएंगे।
जिलाधीश ने बताया कि इन पौधों की देखभाल के लिए मैडीकल क्षेत्र की नामी शख्सियत डा.जी.एस.परूथी की तरफ से वृक्ष सुरक्षा अमला प्रदान किया जायेगा। उन्होनें बताया कि पौधे लगाने के यह अभियान को उप मंडल मैजिस्ट्रेट परमवीर सिंह और बाग़बानी माहब डा.जसविन्दर सिंह की देखरेख में करवाया जायेगा , साथ ही इन पौधों की सही ढंग के साथ देखभाल करने पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस सम्बन्धित ज़िला प्रशासकी कंपलैक्स में आधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षीय करते हुए शर्मा ने कहा कि पौधे लगाने के इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग दिया जाये। उन्होनें कहा कि आधिकारियों और कर्मचारियों को इन पौधों की देखभाल के लिए इनको अपनाना चाहिए ।