अमृतसर : सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल छेहरटा की 12वीं कक्षा की विध्यर्थन कमलप्रीत कौर जिसने की पिशले दिनों स्पेन में हुई वर्ल्ड युथ गेम्स बॉक्सिंग में गोल्ड मैडल जीता था। उसके अमृतसर पहुंचने पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने अपने निवास पर उसका स्वागत किया। इस दौरान मंत्री सोनी ने बोलते हुए कहा की अमृतसर के लिए ये मान वाली बात है की इस खिलाडी ने अपना अपने माता पिता ,स्कूल और शहर का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने कहा की सबसे अच्छी बात ये है की ये एक सरकारी स्कूल की विध्यर्थन है। मंत्री सोनी ने कहा की कोमलप्रीत कौर नेशनल खेल ,स्कूल नेशनल खेल और खेलो इंडिया में भी अपनी ताकत का लोहा मनवा चुकी है और इसने सभी खेलो में गोल्ड मेडल जीता है। मंत्री सोनी ने बताया की ये पंजाब की पहली लड़की है जिसने बॉक्सिंग में गोल्ड मैडल जीता है। इस अवसर पर सलविंदर सिंह समरा ,मनमीत कौर,मनीष सोनी ,संजीव शर्मा ,रवि कांत ,सनी गंभीर और स्कूल का स्टाफ भी हाज़िर था !
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …