अमृतसर : बाबा कुमा सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यट में सालाना कनवोकेशन का आयोजन बाबा कुमा सिंह कॉलेज में किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी मुख्या मेहमान के तोर पर वहां पहुंचे। इस कार्यक्रम की शुरवात मंत्री सोनी की और से शम्मा रोशन करके की गयी। इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस .ऐ. खान ने कॉलेज की सलाना रिपोर्ट पड़ी और कॉलेज की और गतिविधियों के बारे आये हुए मुख्यअथित्यों को जानकारी दी। इस दौरान मंत्री सोनी की और से कॉलेज के लगभग 250 बच्चो को डिग्रियां देकर सम्मानित किया। मंत्री सोनी ने बोलते हुए कहा की इस कॉलेज के बच्चो ने पंजाब में ही नहीं बल्कि पुरे भारत में अमृतसर का नाम रोशन किया है जो की बहुत ही सरहानिया है। मंत्री सोनी ने कहा की विधिथियों को सफलता हासिल करने के लिए ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा की आजका युग मुकाबले का युग है और बच्चो को जीवन में कुछ बनने के लिए अपनी पढाई की तरफ ध्यान देना चाहिए।
मंत्री सोनी ने बच्चों को समबोधित करते हुए कहा की आजके युग में तकनिकी शिक्षा की बहुत जरुरत है और बच्चों को तकनिकी शिक्षा की ताएफ़ भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन बाबा गुरपिंदर सिंह जी वडाला और प्रिंसिपल डॉ एस,ऐ खान ने मंत्री सोनी को सम्मानित किया। इस अवसर पर पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डीन डॉ बालकर सिंह वाईस चेयरमैन बाबा इंदरबीर सिंह जी ,और मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार अजमेर सिंह और कॉलेज का समूह स्टाफ हाजिर था।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …