स्ट्रोंग बेसिक्स इंटर्नैशनल इन्स्टिटूट को हाफ़ मैरथॉन में किया गया सम्मानित

अमृतसर : गुड़गाँव रोड रनर्ज़ और बी नैचरल्ज़ के तरफ़ से अमृतसर में 21 अप्रैल को हाफ़ मैरथॉन करवाई गई जिसमे स्ट्रोंग बेसिक्स इंटर्नैशनल इन्स्टिटूट के तरफ़ से काफ़ी लोगों ने हिस्सा लिया। जिसके तहत प्रिन्सिपल राहत अरोड़ा को अमृतसर में ऐम्बैसडर और मैक्सिमम पर्टिसिपेशन के लिए क़िला गोबिंद गढ़ में सरदार फौजा सिंह 108 वर्षीया द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौक़े पे नीतीश सिंगला, शुहान, इशा गूलरी, जसकिरत  सिंह, मंजू गहलोत, सिमरन गहलोत, हर्षप्रतिक सिंह मौजूद थे।  राहत अरोड़ा ने जीआरआर टीम के चीफ सिद्धार्थ चौधरी, गुरलीन् अरोड़ा एवं प्रिया का तहें दिल से शुक्रिया किया।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *