
जालंधर : कमिशनर जालंधर मंडल जालंधर के दफ़्तर के अहाते में बनी कैंटीन केवल एक कमरा की नीलामी तारीख़ 06.06.2019 को कमिशनर जालंधर मंडल की अदालत के कमरों के बाहर बाद दोपहर 3 बजे की जायेगी। इस सम्बन्धित जानकारी देते एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस कैंटीन की बोली में शामिल होने वाले बोलीकार को 1000 रुपए एडवांस निरीक्षक के पास जमा करवाने पड़ेंगे जो बोली देने उपरांत वापस कर दिए जाएंगे। उन्होनें बताया कि नीलामी की शर्तें उस समय पर बताई जाएंगी और जिस व्यक्ति के नाम आखिरी बोली होगी उसे कुल बोली का चौथा हिस्सा मौके पर जमा करवाना होगा और बाकी रकम एक महीनो के अंदर जमा करवानी होगी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि नीलामी का पूरा अधिकार केवल कमिशनर के पास है और इस बारे उनका जो फ़ैसला होगा वह अंतिम होगा।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र