कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित शिक्षा विभाग की तरफ से ज़िले के अलग -अलग सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के शब्द गान मुकाबले करवाए गए। स्थानीय सरकारी कन्या सीनियर सकैंडरी स्कूल जालंधर में अलग-अलग सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में करवाए गए शब्द गान मुकाबलों में ज़िला शिक्षा अधिकारी सकैंडरी जालंधर श्री हरिन्दरपाल सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होनें कहा कि यह मुकाबले करवाने का मुख्य उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ीयों को श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और से अवगत करवाना है। उन्होनें बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व सम्बन्धित करवाए जा रहे समागमों में विद्यार्थियों की अधिक से अधिक भागीदारी को यकीनी बनाने की तरफ ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
ज़िला शिक्षा अधिकारी जालंधर ने बताया कि इस शब्द गान मुकाबले के दौरान विद्यार्थियों को श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का न्योता दिया गया । उन्होनें आगे बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से आने वाले दिनों के दौरान भी विद्यार्थियों के बीच पेंटिंग, भाषण और ओर मुकाबले करवाए जाएंगे।
शब्द गान मुकाबले के दौरान विद्यार्थियों की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और विचारधारा के बारे में शब्द गाए गए। इस मुकाबले दौरान सरकारी कन्या सीनियर सकैंडरी स्कूल नकोदर ने पहला, सरकारी माडल सीनियर सकैंडरी स्कूल लाडोवाली ने दूसरा और सरकारी कन्या सीनियर सकैंडरी स्कूल आदर्श नगर की तरफ से तीसरा स्थान हासिल किया गया। संगीत अध्यापक वन्दना, बलजीत कौर और सुनीता की तरफ से जज की भूमिका निभाई गई। इस अवसर पर उप ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल अवस्थी, प्रिंसिपल खुशदीप कौर और अन्य भी उपस्थित थे।