कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर ::अतिरिक्त कमिशनर(जनरल)जालंधर शायरी मल्होतरा ने आज डा.अम्बेदकर नैशनल मैरिट अवार्ड योजना के अधीन अनुसूचित जाति से सबंधित ज़िलो के सीनियर सकैंडरी स्कूल की होनहार विद्यार्थियों को 20 हज़ार रुपए का डिमांड ड्राफट और सम्मान सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। अबादपुरा की होनहार छात्रा वैशाली और बूटा मंडी की ज्योति को यह अवार्ड स्टेट /सैंट्रल बोर्ड / कौंसिल की तरफ से 10वीं क्लास में बढ़िया काम करने पर दिया गया। उन्होनें प्राप्त किये गए अंकों के आधार पर भारत सरकार के मंत्रालय सामाजिक न्याय और रोज़गार अधीन काम कर रही संस्था डा. अम्बेदकर फाउंडेशन जिस की तरफ से अनुसूचित जाति और अनुसूचित कबीलों के साथ सबंधित कई कल्याण स्कीमों को चलाया जा रहा है की तरफ से चुना गया है।
दोनों छात्राओं को डिमांड ड्राफट सौंपते अतिरिक्त कमिशनर (जनरल) ने से इस प्राप्ति पर बधाई दी गई। उन्होनें कहा कि यह अवार्ड विद्यार्थियों की तरफ से अपने अकादमिक सैशन दौरान की गई सख़्त मेहनत और लगन के लिए दिया जाता है। उन्होनें कहा कि भविष्य में ओर ऊँचाईयाँ को छूने के लिए सख़्त मेहनत को बरकरार रखा जाये। छात्रा और उनके माँ बाप को बधाई देते उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन ऐसे जरूरतमंद और होनहार विद्यार्थियों की हर समय सहायता के लिए तैयार रहता है।