जांलधर : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समपित शिक्षा विभाग ने आज छात्रों को श्री गुरु नानक देव जी के जीवन के बारे में अवगत करवाया गया । इस संबंधी सरकारी स्कूलों में पुस्तक रिवियू सैमीनार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर छात्रों के साथ बातचीत करते हुए सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल कराडी के प्रिंसीपल हरभंस लाल जिनके साथ सहायक नोडल अधिकारी डैपो सुरजीत लाल भी थे ,ने छात्रों को श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और दर्शन के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी एक सच्चे समाज सुधारक और महान आध्यात्मिक राजदूत थे, जिन्होंने सारा प्रेम, करुणा, आपसी सहिष्णुता, भाईचारे और मानवता की एकता का उपदेश दिया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने समाज को अंधविश्वासों से मुक्त होकर पाखंड, झूठ, दिखावा न करने को कहा । उन्होंने आगे कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने संगत और पंगत के माध्यम से सामाज से जातिवाद को खत्म करने के प्रयास किए।
इसी प्रकार सरकारी स्कूल लडकिया लाडोवाली रोड में करवाए सैमीनार के दौरान स्कूल की प्रिंसीपल सुनीता सहोता रंधावा ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी ने मानवता को परमात्मा प्रति श्रद्धा रखते हुए सादा जीवन जीने का संदेश दिया और हाथ से काम करने को सबसे अहम बताया । उन्होनें विद्यार्थियों से अपील की कि समाज को ख़ुशहाल और सामाजिक बुराईयों से मुक्त करने और मानवता की सच्ची सेवा के लिए श्री गुरु नानक देव के दिखाऐ मार्ग पर चले । उन्होनें विद्यार्थियों को कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के आ रहे 550वें प्रकाश पर्व को पूरी श्रद्धा भावना के साथ जाति -पात से उपर उठ कर पूरे उत्साह के साथ मनाया जाये। उन्होनें कहा कि यह श्री गुरु नानक देव जी को इस पवित्र दिन के अवसर पर सच्चा नमन होगा।