ट्रस्ट चेयरमैन बस्सी ने देर से आने वालों को पहली और आखरी चेतावनी दी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी ने आज सिंघम का रूप धारण करते हुए ट्रस्ट के दफ्तर सुबह 9 बजे हल्ला बोल देर से आने वाले अधिकारीयों और कर्मचारियों को चेतावनी दी। चेयरमैन के मुताबिक ये उनकी पहली और आखरी चेतावनी है, समय से ऑफिस ना आने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।  चेयरमैन बस्सी ने आज सौ फीसदी और समय पर हाज़री के मद्देनज़र सुबह 9 बजे ट्रस्ट पर हल्ला बोला और खुद ट्रस्ट की रिसेप्शन पर बैठ हाज़िरी चेक की। इस दौरान ट्रस्ट  में 137 कर्मचारियों में से करीब 30 कर्मी गैरहाज़िर थे जबकि 70 प्रतिशत से अधिक सीनियर अधिकारी और कर्मचारी देर से ट्रस्ट के दफ्तर पहुंचे। बस्सी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सुधार ट्रस्ट का टाइम टेबल अब ख़राब नहीं होने दिया जायेगा। जनता अपना काम करवाने सुबह से बैठी होती है लेकिन हमारे अधिकारी और कर्मचारी देर से आते हैं जिससे आम जनता को परेशान होना पड़ता है। आज सुबह 11 बजे तक हाज़िरी लगाने का काम चलता रहा, उसके बाद हाज़िरी बंद कर दी गयी। 

ट्रस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक आज लगभग देर से आने वालों में 7 के करीब सीनियर अधिकारी तथा करीब 70 प्रतिशत कर्मचारी देर से ड्यूटी पर पहुंचे। हैरानी की बात तो तब थी जब नवनियुक्त चेयरमैन दिनेश बस्सी को पता चला कि हाज़िरी लगाने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन पिछले कई सालों से ख़राब चल रह है, हाज़िरी रजिस्टर पर लगाई जा रही है। श्री बस्सी ने जल्दी से जल्दी मशीन को ठीक करवाने के निर्देश भी दिए।  

Check Also

सरकारी सेवाओं का निष्पादन समय पर नहीं करने वाले कर्मियों की जवाबदेही उपायुक्त द्वारा निर्धारित की जायेगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 9 सितंबर 2024–डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने जिले के विभिन्न विभागों के …