Breaking News

डीएवी के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी परिणामों में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के  एम.ए (इकोनॉमिक्स)  में ली गई परीक्षाओ के घोषित परिणामों में डीएवी कॉलेज की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में मेरिट स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया । कॉलेज की छात्रा सुरभि  ने  एम.ए (इकोनॉमिक्स) में  ओवरआल  यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान हासिल किया  ।

 प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने कॉलेज के  इकोनॉमिक्स विभाग की अध्यक्ष प्रो अनीता सेखरी   को  बधाई दी। उन्होंने छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाये दी।  विभाग अध्यक्ष प्रो अनीता सेखरी ने छात्रों के बेहतरीन  प्रदर्शन की सहराना की और उन्हें ऐसे ही यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । इकोनॉमिक्स विभाग की प्रो अश्मा वालिआ,डॉ ऋतू अरोरा ,प्रो आर .के नय्यर,डॉ गुरदास सिंह ,प्रो विक्रम चौधरी, प्रो  मनीष कपूर ने   भी विद्यार्थियों को बधाई दीं ।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …