
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : आज पार्षद विकास सोनी के जन्मदिन के अवसर पर कल्याण केसरी के मुख्य संपादक परविंदर अरोड़ा व संपादक हिमांशु अरोड़ा ने उनके घर जा कर उनको फुल्लो का गुलदस्ता दे कर हार्दिक शुभकामनाऍ दी और साथ ही केक काट कर उनके जन्मदिन की ख़ुशी भी मनाई। इस अवसर पर चेयरमैन शोभित बब्बर व पार्षद परमजीत चोपड़ा , संदीप धुन्ना , ऋषि राज , गौरव भल्ला ने भी विकास सोनी को फुल्लो का गुलदस्ता दे के उनको जन्मदिन की मुबारक बात दी।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र