Breaking News

श्री दुर्ग्याणा तीर्थ के सौन्द्रीयकरण कार्य के ठेकेदार को चेयरमैन बस्सी द्धारा लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर के चेयरमैन दिनेश बस्सी ने आज श्री दुर्ग्याणा तीर्थ (मंदिर) में चल रहे सौन्द्रीयकरण के कार्यों का जायजा लिया। वहां कार्य की धीमी गति को देखते हुए सम्बंधित ठेकेदार को 15 दिन के अंदर अंदर कार्य पुरे करने का समय निश्चित किया, अगर कार्य ना पूरा किया गया तो ठेकेदार का लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दे डाली। 
श्री दुर्ग्याणा कमेटी द्धारा चेयरमैन बस्सी को शिकायत की गयी थी कि नगर सुधार ट्रस्ट की ओर से श्री दुर्ग्याणा मंदिर में सौन्द्रीयकरण योजना के कार्य शुरू किये काफी समय हो गया है लेकीन ठेकेदार हर कार्य में देरी कर रहा है। योजना के अनुसार पहले चरण के जो कार्य काफी समय पहले समाप्त हो जाने चाहिए थे वो अभी तक अधर में लटक रहे हैं। 

कमेटी के अनुसार मुख्य गेट का निर्माण, कार ट्रैक शेड, हिस्ट्री वाल, नया जोड़घर, बाउंड्री वाल का कार्य, मेडिकल रूम, साइन बोर्ड, शिव गंगा मंदिर का जीर्णोद्धार एवं डबल स्टोरी हॉल, बिजली का कनेक्शन, लाइटिंग, ओपन एयर थिएटर, पार्किंग में 2 लिफ्ट, अंडर ग्राउंड वाटर टैंक, पेड़ पौधे हरियाली, बाथरूम तथा पार्किंग में पानी की निकासी की समस्या मुख्य थी। हैरानी की बात ये थी कि जब चेयरमैन बस्सी इन सब समस्याओं का मौका देख रहे थे, जब वह पार्किंग में पहुंचे तो देखा कि करोड़ों की लागत से लगाई गयी फायर गार्ड जबसे जोड़ी गयी है तबसे बंद थी। उसको वाटर टैंकर के साथ जोड़ा ही नहीं गया था। इसके आलावा पार्किंग में जगह जगह बरसात का पानी लीक कर रहा था। चेयरमैन ने तुरंत निर्देश जारी किये कि फायर गार्ड का कनेक्शन टैंकर के साथ किया जाये और बरसात का पानी भी इसी वाटर टैंकर में जाये जिससे दोनों समस्याएं हल हो सकेंगी। 

इस मौके पर  एस ई राजेश गर्ग, एस डी ओ राजीव वस्सल, श्री दुर्ग्याणा कमेटी के सचिव अरुण खन्ना, रमन रमी, जतिंदर राणा, दीपक चतरथ, जोगिन्दर नाथ पुरी आदि मौजूद थे। 

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …