
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : शहर के फेवरिट रिटेल डेस्टिनेशन में आयोजित असली हैप्पीनेस वाली सेल में कस्टमर्स जम कर खरीदारी कर रहे हैं। वही आजादी दिवस के शुभावसर पर फ्लैट 50 परसेंट डिस्काउंट सेल का आयोजन किया जायेगा। मॉल ऑफ़ अमृतसर के सेंटर हेड कर्नल मनदीप सिंह ने बताया कि शॉप एंड विन कांटेस्ट में शॉपिंग करके निश्चित उपहार व हर सप्ताह इनाम जीतने का अवसर भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि एन्ड ऑफ़ सीजन सेल 15 अगस्त तक जारी रहेगी। शॉप एंड विन में इस बार सिर्फ 2500 की शॉपिंग करने पर लकी विजेताओं को निश्चित उपहार के साथ हर सप्ताह एक एलइडी टीवी व एक स्मार्ट फोन जीतने का मौका भी मिल रहा है। इसके अलावा 24 लकी कपल को हयात रीजेंसी होटल में एक दिन का नाईट स्टे जीतने का अवसर है, वही रोज़ाना मोबाइल पावर बैंक, ईयर फ़ोन व इलेक्ट्रिक केतली भी जीत सकते हैं। कर्नल मनदीप सिंह ने बताया कि आजादी दिवस पर आयोजित होने वाली इस सेल में 100 से ज्यादा ब्रांड्स पर फ्लैट 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र