Breaking News

आजादी दिवस पर होगा फ्लैट 50 सेल का आयोजन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : शहर के फेवरिट रिटेल डेस्टिनेशन में आयोजित असली हैप्पीनेस वाली सेल में कस्टमर्स जम कर खरीदारी कर रहे हैं। वही आजादी दिवस के शुभावसर पर फ्लैट 50 परसेंट डिस्काउंट सेल का आयोजन किया जायेगा।  मॉल ऑफ़ अमृतसर के सेंटर हेड कर्नल मनदीप सिंह ने बताया कि शॉप एंड विन कांटेस्ट में शॉपिंग करके निश्चित उपहार व हर सप्ताह इनाम जीतने का अवसर भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि एन्ड ऑफ़ सीजन सेल 15 अगस्त तक जारी रहेगी। शॉप एंड विन में इस बार सिर्फ 2500 की शॉपिंग करने पर लकी विजेताओं को निश्चित उपहार के साथ हर सप्ताह एक एलइडी टीवी व एक स्मार्ट फोन जीतने का मौका भी मिल रहा है। इसके अलावा 24 लकी कपल को हयात रीजेंसी होटल में एक दिन का नाईट स्टे जीतने का अवसर है, वही रोज़ाना मोबाइल पावर बैंक, ईयर फ़ोन व इलेक्ट्रिक केतली भी जीत सकते हैं। कर्नल मनदीप सिंह ने बताया कि आजादी दिवस पर आयोजित होने वाली इस सेल में 100  से ज्यादा ब्रांड्स पर फ्लैट 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …