कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : बी.बी.के-डी.ए.वी काॅलेज फाॅर विमेन अमृतसर में प्रिंसिपल डाॅ पुष्पिन्दर वालिया के कुशल मार्ग दर्शन में तीज का त्योहार समूह स्टाफ मैंम्बर्ज एवं छात्राओं द्वारा बहुत उत्साहपूर्वक मनाया गया। काॅलेज प्रांगण में यही गूँज थी ‘तीयाँ धीयाँ दी’। समारोह की मुख्य अतिथि थीं श्रीमती अनमजोत कौर, पी सी एस डिप्टी डायरैक्टर लोकल गवर्नमैंट अमृतसर। सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं श्रीमती बलबीर कौर बेदी। प्राचार्या डाॅ पुष्पिन्दर वालिया ने अतिथियों का फूलांे से स्वागत कर उन्हें सम्मान चिन्ह प्रदान किये। छात्राओं ने सावन की हरियाली तीज के प्रतीक फूलों के गहने प्राचार्या जी एवं अतिथियों को पहनाए। ‘चन्ना वे मेरा दिल करदा, मै वी तीयाँ दे मेले जावा’ के मधुर गीत की प्रतिध्वनि से आपूरित वातावरण में लोकगीत, गिद्धा, किकली, फुलकारी, चाटी की लस्सी, त्रिंझन आदि के सुमेल ने वातावरण में चार चाँद लगा दिये।
प्राचार्या डाॅ पुष्पिन्दर वालिया ने ‘तीयाँ धीयाँ दी’ पंक्ति के साथ छात्राओं को सावन के इस पावन पर्व की बधाई दी। आपने कहा ‘‘हमारी लोक संस्कृति पर्व ओर त्योहारांे से सम्पन्न होती है। इस परम्परा में काॅलेज में प्रतिवर्ष यह त्योहार पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। सावन का झूला बेटियों की उड़ान का प्रतीक है। घर में बेटियों से रौनक होती है। यदि बेटियाँ खुश रहती हैं। तो समाज में भी प्रफुल्लता रहती है। इस लिए लड़कियों को उन्नति के अवसर देने चाहिए, जिससे वे विकास की नई बुलन्दियों को छूकर देषा की प्रगति में सहायक हों।’’
समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती अनमजोत कौर ने कहा ‘तीयाँ नू संभालो ते धीयाँ नू संभालो’ आपने कहा तीज के त्योहार की शान बेटियों से है। पर्व त्योहारों के रूप में हमें अपनी जड़ों को संभाल कर रखना हैं। बेटियों को पंख दो, आकाश दो, उन्हें ऊँचा उठने के अवसर प्रदान करो।
कार्यक्रम में पंजाबी विभाग, ट्रैवल एंड टूरिजम, ज्यूलरी डिजाइन, होम साइंस, बैचलर आॅफ डिजाइन, डिपार्टमैंट ऑफ जर्नलिजम एंड मास कम्यूनिकेशन आदि विभागों के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्टाॅल लगाए जिनमें-फूलों के गहने, मेहंदी, नेल आर्ट, राखी, आर्टीफिशियल ज्यूलरी, पंजाबी विरसा आदि के स्टाॅल विशेष आकर्षण का केन्द्र रहें। डाॅ. सुनीता शर्मा ने मंच संचालन किया। समारोह में काॅलेज का समूह स्टाफ एवं भारी संख्या में छात्राओं ने सहभागिता ली।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …