डीएवी कॉलेज के एनएसएस विभाग की ओर से किया गया पौधारोपण

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : एनएसएस व्लॉनटेरस में पर्यवरण संभाल के प्रति जागरूक करने हेतु डीएवी कॉलेज के एनएसएस विभाग की ओर से कॉलेज में  पौधारोपण अभियान का आगाज़ किया गया। जिसका आगाज़ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने अपने हाथो से पौधारोपण  करके  किया। पौधारोपण का आयोजन कॉलेज के एनएसएस विभाग की प्रोग्राम इंचार्ज, डॉ नीरजा कालिया की देख रेख में किया गया, जिसमे एनएसएस वालंटियर्स ने भी  भाग लिया। प्रिंसिपल डॉ राजेश  कुमार ने वालंटियर्स को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताते हुए उनको ऐसे अभियान चलाने की प्रेरणा दी। डॉ नीरजा कालिया ने मौके पर बात करते हुए कहा की हमें अपने वातावरण मे नीम, पीपल और जामुन जैसे पेड़ो का पौधारोपण किया जाना चाहिए। इस मौके पर  डॉ बाबुषा, डॉ विक्रम, डॉ समीर कालिआ और अन्य अध्यापक भी उपस्तिथ थे।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …