श्री गुरु नानक देव जी के 550 गुरपुरब के समबन्ध में सरकारी स्कूल कार्यक्रम करवाया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : जस्ट सेवा सोसाइटी की और से वार्ड नो 70 के इलाक़े भरारीवाल के सरकारी स्कूल में श्री गुरु नानक देव जी के 550 गुरपुरब के समबन्ध में एक कार्यक्रम करवाया गया। इस मौके पर इलाके के पार्षद विकास सोनी मुख्या  मेहमान के तोर पर वहां पहुंचे। इस दौरान पार्षद सोनी ने स्कूल के बच्चों में किताबे,पेंसिल कॉपियां ,स्कूल बैग, खीर पुढे और फल बांटे। पार्षद सोनी ने बोलते हुए कहा की पिशले काफी समय से जस्ट सेवा सोसाइटी की और से समाज भलाई के कार्य किये जा रहे है जो की बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जस्ट सेवा सोसाइटी  की ओर से मानवता की सेवा की जा रही है शहर की सभी एनजीओ इस प्रकार के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लें।  इसके बाद पार्षद सोनी ने स्कूल में बच्चों के फल दायक पौधे भी लगाए और स्कूल के स्टाफ को इनकी देखरेख करने को कहा।

पार्षद सोनी ने बोलते हुए कहा की श्री गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व को समर्पित प्रतेक शहर और गांव में 550 पौधे लगाए जा रहे है पार्षद सोनी ने  कहा की शहर के वातावरण को सवचछ रखने के लिए सभी पार्को में पौधे लगाने की मुहीम शुरू की गयी है। उन्होंने कहा की प्रतेक नागरिक को श्री गुरु नानक देव जी की याद में एक एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखरेख करनी चाहिए। इस अवसर पर राजेश शर्मा डिप्टी डी.ई.ओ. परमजीत चोपड़ा,गुरदीप सिंह संधू ,हरपाल सिंह समरा ,मोहनजीत सिंह मोहनी,शोभित बब्बर ,अरश्दीप सिंह , हरसिमरत सिंह एडवोकेट,अरविंदर  सिंह ,किरपाल बराड़ ,ऋषि धवन ,बरिंदर सिंह ,माणिक बजाज ,भूपिंदर सिंह,विकासराज शर्मा ,नवीश ,अमनदीप कौर संधू ,गुरप्रीत सिंह ,सुमित ,माणिक अरोड़ा आधी  उपस्थित थे।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …