कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि है । आज से ठीक एक साल पहले 16 अगस्त को उनका निधन हुआ था। आज जहाँ सारा देश अटल जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है वहीँ जिला भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में जिला अध्यक्ष आनंद शर्मा की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजली समागम आयोजित किया गया। इस समागम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो. लक्ष्मी कांता चावला विशेष तौर पर पहुँची। इस श्रद्धांजली समागम में पहुंचे सभी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
आनंद शर्मा ने इस अवसर पर कहाकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा सहित विपक्षी पार्टियों में भी उदार छवि वाले नेताके रूप में विख्यात थे। अटल बिहारी 47 साल तक सांसद रहे । वह दस बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे। अटल बिहारी द्वारा देश के हित में लिए गए फैसले बहुत ही महत्वपूर्ण थे, उनकी बदौलत आज भारत परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बना है।
उन्होंने कहाकि हमें अटल जी के दर्शाये गए मार्ग पर चलना चाहिए। उनकी मौजूदगी आज भी इस देश की जनता के दिलों में महसूस की जा सकती है । इस अवसर पर प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षा रीना जेटली, जिला महामंत्री राम चावला व अनुज सिक्का, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी जनार्दन शर्मा, कौंसलर दविंदर पहलवान, जिला उपाध्यक्ष सरबजीत शंटी, कुमार अमित, एकता वोहरा, विधु पुरी, तरुण जस्सी, पुष्प पिंकी, राजेश शर्मा, डॉ. जसबीर सिंह, किशन मुरारी शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओ ने उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।