डी.ऐ.वी.कॉलेज में ‘ बायोलॉजिकल ऍप्लिकेशन्स ऑफ़ मैग्नेटिक ननोमाटेरिअल’ के विषय पर वर्कशॉप का आयोजन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर (कुणाल ) डी.ऐ.वी. कॉलेज ,अमृतसर में  बायोटेक्नोलॉजी एवं बॉटनी विभाग द्वारा  ‘ बायोलॉजिकल ऍप्लिकेशन्स ऑफ़ मैग्नेटिक ननोमाटेरिअल ” के विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया I इस प्रोग्राम को स्टार कॉलेजेस स्कीम ,भारत सरकार के अधीन करवाया  गया Iइस  वर्कशॉप में  बी एस सी बायोटेक्नॉलजी विभाग के  एवं बी एस सी मेडिकल के पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने  भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्या वक्ता डॉ मनदीप सिंह बक्शी ,असिस्टेंट प्रोफेसर,नेचुरल एंड एप्लाइड साइंसेज विभाग,विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी,ग्रीन बे ,यू.एस.ऐ थे।

कॉलेज प्राचार्य  डॉ राजेश कुमार  एवं  बॉटनी विभाग की अध्यक्ष  डॉ रजनी बाला  ने  मुख्य मेहमान का स्वागत किया और प्राचार्य  डॉ राजेश कुमार ने  विद्यार्थियों को सम्भोदित  करते  हुए विज्ञानं के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर उनको प्रोत्साहित किया। प्रोग्राम में बायोटेक्नॉलजी  विभाग के अध्यक्ष डॉ विकास गुप्ता  ने  वर्कशॉप की रूप रेखा से  अवगत करवाया। मुख्य वक्ता डॉ मनदीप सिंह बक्शी ने इस वर्कशॉप के दौरान  विद्यार्थियों को मैग्नेटिक नैनो पार्टिकल्स बनाने एवं इन पार्टिकल्स को पानी की सफाई में टेस्ट करने की तकनीक समझायी और इस विषय के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। वर्कशॉप के अंत में वालेडिक्टरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभागियों को प्रमाण पात्र बांटे गए। प्रोग्राम में डॉ  आशीष गुप्ता ,प्रोफ अमनजोत कौर ,प्रोफ शामली ,डॉ रजनी खन्ना,डॉ अनीता महाजन,डॉ बी बी यादव ,डॉ  मीनू अग्गरवाल  ,डॉ परवीन कुमारी ,डॉ अनीता शर्मा मौजूद थे।

Check Also

सरकारी सेवाओं का निष्पादन समय पर नहीं करने वाले कर्मियों की जवाबदेही उपायुक्त द्वारा निर्धारित की जायेगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 9 सितंबर 2024–डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने जिले के विभिन्न विभागों के …