
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर (हिमांशु) : एजुकेशन प्लैनेट वेलफेयर सोसाइटी की और मिशन ग्रीन एरा के तहत सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल नवाकोट में पौधे लगाये। इस अवसर पर प्रेजिडेंट हर्षप्रतिक सिंह ने काहा की हमे कुदरत का शुक्रिया करना चाहिए और हर किसी को 5 पौधे लगा कर उनकी देखभाल करनी चाहिए , सीनियर वाईस प्रेजिडेंट राहत अरोड़ा ने स्कूल के बच्चों को पौधे लगाने के लिए कहा और कुदरत पर अपने विव्हर पेश किये और कहा रुख है तो सुख है। इस अवसर पर स्कूल सेण्टर हेड मंजीत सिंह ने संस्था के सभी साथियों का शुक्रिया किया और उनकी सरहाना की। इस अवसर पर प्रेजिडेंट हर्षप्रतिक सिंह , सीनियर वाईस प्रेजिडेंट राहत अरोड़ा , सेक्रेटरी गगन साहनी , सेण्टर हेड मंजीत सिंह ,डॉ सतिंदर कुमार , ज्योति , नितीश , सुमेर आदि उपस्तिथ थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र