डी.ए.वी.कॉलेज में अध्यापको एवं लेबोटरी स्टाफ के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर (कुणाल):डी.ए.वी. कॉलेज के केमिस्ट्री  विभाग द्वारा  ‘इलेक्ट्रॉनिक एनालिटिकल इक्विपमेंट्स’ पर कार्यशाला का आयोजन  पी सी रे केमिकल सोसाइटी के संरक्षण में किया गया।  यह कार्यशाला  स्टार कॉलेज स्कीम   डी बी टी बायोटेक्नोलॉजी विभाग  इंडिया के अधीन  करवाया गया। यह कार्यशाला प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार एवं वाईस प्रिंसिपल डॉ दर्शनदीप अरोरा के दिशानिर्देशन में करवाई गई।   इस कार्यशाला में अध्यापको एवं लेबोटरी स्टाफ ने  बहुत उत्साह से भाग लिया। श्री अनुज कुमार ,सीनियर सर्विस इंजिनेर,सिट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड अहदाबाद द्वारा यह कार्यशाला संचालित की गई।

कार्यशाला के दौरान श्री अनुज ने विभीन उपकरणों के बारे में बताया जैसेकी कन्डूक्टोमीटर,पी एच मीटर,टर्बिडिटी मीटर एवं फ्लेम फोटोमीटर  के बारे में समझाया एवं इन उपकरणों को संचालन करने के तरीके बताये। केमिस्ट्री  विभाग की  अध्यक्ष  डॉ अनीता महाजन ने श्री अनुज कुमार का धन्यवाद किया की उन्होंने अपना कीमती समय विभाग को दिया। प्रो रवि शर्मा,डॉ जे जे मोहिंद्रू,प्रो राजेश मित्तू एवं विभाग के सारे टीचिंग और नॉन टीचिंग सदस्य मोजूद थे।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …