
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :कबिंनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी आज श्री दुर्गयाना मंदिर में अपने परिवार के साथ माथा टेकने गए। इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा मंत्री सोनी को सम्मानित भी किया गया। मंत्री सोनी ने कहा की वो अपने परिवार के साथ भगवान् का शुक्राना अदा करने आये है की भगवान् के आशीर्वाद से वो तंदरुस्त हुए हैं। इस अवसर पर कुंवर सोनी ,श्याम सोनी ,प्रधान रमेश शर्मा ,शोरी लाल शर्मा अधि उनके साथ थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र