कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :बाढ प्रभावित गाँवों में लोगों की जान बचाने के साथ साथ पशुओं की जान बचाने में भी कोई कमी नहीं छोडी जा रही और इसी कड़ी के अंतर्गत जिला प्रशासन ने विशेष प्रयत्नो से एक गाय की जान बचायी । जिलाधीश जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा को सोमवार को सूचना मिली थी कि धुस्सी बाँध के साथ गाँव नल में एक गाय बेहोश हालत में पड़ी है । इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जिलाधीश ने डिप्टी डायरैक्टर पशु पालन डा.एम.पी.बंगर को गाय की जान बचान के लिए तुरंत ज़रूरी कार्यवाही करने की हिदायत दी गई। डा.हरविन्दर सिंह के नेतृत्व में गाय को बचाने के लिए टीम भेजी गई।
उस स्थान पर टीम ने पाया कि गाय बहुत ज़्यादा बुख़ार होने के कारण बेहोश हालत में पड़ी थी। नज़दीक पीने वाले पानी की कमी होने के कारण टीम सदस्यों ने गाय को तुरंत बोतलों वाला पानी पिलाया। जैसे ही गाय को होश आया तो टीम सदस्यों ने उसे प्राथमिक इलाज प्रदान करने लोहियां के पशु सिविल हस्पताल में लाया गया। इलाज के बाद गाय अब पूरी तरह से ठीक है और उसने हरा चारा खाना शरू कर दिया । किसी ने भी गाय को अपना न बताया तो उसे स्थानीय गौशाला में भेज दिया गया । जिलाधीश ने बताया कि जिला प्रशासन बाढ प्रभावित गाँवों में कीमती जानें बचाने में कई कमी नहीं छोड रहा है। उन्होनें कहा कि हालात पहले की तरह सामान्य करने के लिए जिला प्रशासन ब़डे स्तर पर यत्न कर रहा है ।