ज़िला प्रशासन ने बाढ प्रभावित गाँवों में 200 क्विंटल सूखा चारा भेजा

  कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : बाढ प्रभावित गाँवों में पानी कम होने के बाद जिला प्रशासन ने इन गाँवों में पशुओं के लिए हरा चारा भी उपलब्ध करवाने के लिए बडे स्तर पर अभियान की शुरूआत की है और इसी कड़ी के अंतर्गत ट्रैक्टर -ट्रालियाँ के द्वारा 200 क्विंटल सूखा चारा भेजा गया है। जिलाधीश जालंधर ने बताया कि पशु पालन विभाग की क्षेत्रीय टीमों के लोगों को पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध करवाने की माँग के बाद जिला प्रशासन ने बाढ प्रभावित गाँवों में पशुओं के लिए चारा उपलब्ध करवाया। उन्होनें बताया कि जिन गाँवों में पशुओं के लिए सूखा चारा उपलब्ध करवाया जाना है उनकी सूची तैयार कर ली गई हैं और वहाँ के सरपंचों की हाज़िरी में लोगों को उनके पशुओं के लिए सूखा चारा दिया जा रहा है। उन्होनें कहाकि यदि बाढ प्रभावित गाँवों के लोग अपने पशुओं के लिए और अधिक चारे की माँग करेगें तो जिला प्रशासन इसके इंतज़ाम करेगा।

   जिलाधीश ने बताया कि यह अभियान चलाने का मुख्य मंतव्य है कि बाढ प्रभावित गाँवों में हरा चारा /सूखा चारा उपलब्ध करवाया जाये। उन्होनें कहा कि 200 क्विंटल सूखे चारे की स्पलाई के बाद और चारे की स्पलाई की जायेगी।  इसी तरह डिप्टी डायरैक्टर पशु पालन महिंद्र पाल बंगड़ ने कहा कि पशु पालन विभाग की टीमें बाढ  प्रभावित गाँवों में घर घर जा कर पशुओं को टीके लगा रही हैं। उन्होनें बताया कि अब तक इन टीमों ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों के 3729 पशुओं को अलग अलग बीमारियों के टीके लगाए जा रहे हैं। उन्होनें यह भी बताया कि इसके इलावा पशु पालन माहिर लोगों को बाढ के बाद पैदा होने वाली अलग -अलग बीमारियों और उनके प्रभावों के बारे में जागरूक कर रहे। उन्होनें बताया कि इसके इलावा नावो के द्वारा बाढ प्रभावित गाँवों में 52,300 किलोग्राम फीड उपलब्ध करवाई जा चुकी है और विभाग के पास पूरी मात्रा में दवाओं का स्टाक उपलब्ध है। उन्होनें बताया कि बाढ प्रभावित गाँवों में पानी का स्तर कम होने के बाद बीमार पशुओं को इलाज के लिए पशु अस्पतालों में लाया जा रहा है।

Check Also

सरकारी सेवाओं का निष्पादन समय पर नहीं करने वाले कर्मियों की जवाबदेही उपायुक्त द्वारा निर्धारित की जायेगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 9 सितंबर 2024–डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने जिले के विभिन्न विभागों के …