कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : बी. बी. के. डी. ए. वी. काॅलेज फाॅर विमेन अमृतसर में हाॅकी जगत के प्रतिष्ठित सितारे मेजर ध्यान चंद के 114 वें जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। फिजिकल एजूकेषन विभाग द्वारा श्री सुदर्षन कपूर, चेयरमैन लोकल मैनेजिंग कमेटी एवं प्राचार्या डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया के नेतृत्व में आयोजित इस खेल आधारित प्रेरक कार्यक्रम का उद्वेष्य हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द को श्रद्धांजलि अर्पित कर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के प्रति जागरूक करना था। डाॅ. सुखदेव सिंह, डायरैक्टर स्पोट्र्स एवं विभागध्यक्ष फिजिकल एजुकेषन विभाग, गुरू नानक देव विष्वविद्यालय मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
काॅलेज हाॅकी टीम एवं स्पोट्र्स क्लब के सदस्यों ने हाॅकियों की छाया तले राष्ट्रीय ध्वज एवं गुलाब के फूलों के साथ मुख्यातिथि, श्री सुदर्षन कपूर एवं मैडम प्रिंसिपल का स्वागत किया। प्राचार्या डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया ने विद्यार्थी को सम्बोधित करते हुए माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गई ‘फिट इंडिया लहर’ का ज़िक्र किया एवं विद्यार्थियों को निष्चित रूप से फिट एवं स्वस्थ दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित किया। आपने कहा कि शारीरिक रूप से फिट एवं स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को एक दिन में लगभग 10,000 कदम चलना चाहिए।
मुख्यातिथि डाॅ. सुखदेव सिंह ने इस मुहिम पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि हमें व्यायाम के साथ साथ अपने आहार का भी ध्यान रखना चाहिए। नषाखोरी से भी दूर रहना चाहिए। इस समारोह में सुदर्षन कपूर, प्राचार्या जी एवं डाॅ. सुखदेव सिंह ने मेजर ध्यान चन्द का जन्मदिवस मनाते हुए केक काटा। इस कार्यक्रम को बाद में काॅलेज स्क्रीन पर भी प्रसारित किया गया तथा साथ ही प्रधानमंत्री जी का फिटनेस पर दिया गया भाषण भी विद्यार्थियों को दिखाया एवं सुनाया गया। इस अवसर पर डाॅ. सुखदेव सिंह, डाॅ. अमनदीप सिंह, प्रो. फिजिकल एजुकेषन विभाग, गुरू नानक देव विष्वविद्यालय, प्रो. स्वीटी बाला, विभागीय स्टाफ एवं समूह विद्यार्थी उपस्थिति थे।