बी.बी.के.डी.ए.वी.काॅलेज में ‘वृक्षारोपण अभियान’ का आयोजन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : बी. बी. के. डी. ए. वी. काॅलेज फाॅर विमेन अमृतसर में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अन्तर्गत वातावरण सुरक्षा हित वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि डाॅ. सुखदेव सिंह, डायरैक्टर एवं हैड फिजिकल एजुकेषन विभाग, गुरू नानक देव विष्वविद्यालय थे। श्री सुदर्षन कपूर, अध्यक्ष लोकल मैनेजिंग कमेटी एवं प्राचार्या डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मुहिम के अधीन काॅलेज में षिमेलिया एवं बेलरिक के पौधे लगाए गए। स्वच्छता का संदेष देने के लिए काॅलेज से लारेंस रोड के लिए एक रैली भी निकाली गयी। यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेषन विभाग से डाॅ. सुखदेव सिंह एवं डाॅ. अमनदीप सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।

डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया ने कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी। आपने कहा कि यह ‘क्लीन एण्ड ग्रीन इंडिया’ की ओर हमारा एक प्रारंभिक कदम है। उन्होंने एन एस वोलटियर्स एवं एन सी सी कैडेट्स को वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रो. स्वीटी बाला, प्रो. सुरभि सेठी एवं प्रो. प्रिया शर्मा सहित समूह विद्यार्थी उपस्थित थे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …