बी.बी.के.डी.ए.वी.काॅलेज फाॅर विमेन का 50 वाँ पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : बी.बी.के.डी.ए.वी.काॅलेज फाॅर विमेन अमृतसर के उर्वि सभागार में 50 वाँ पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्यातिथि माननीय श्री सुनील दत्ती, विधायक अमृतसर नोर्थ रहे। समारोह की अध्यक्षता डी ए वी काॅलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के वाइस प्रेजिडेन्ट डाॅ. रमेष आर्या ने की। समारोह का शुभारम्भ गौरव और सम्मान के प्रतीक डी ए वी गान के साथ हुआ। वेदमंत्रोच्चारण के साथ अतिथियों एवं प्राचार्या जी ने दीप प्रज्वलन किया। प्राचार्या डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया एवं श्री सुदर्षन कपूर, चेयरमैन लोकल मैनेजिंग कमेटी ने अतिथियोें का स्वागत् पर्यावरण -संरक्षक पौधे देकर किया। डाॅ. वालिया ने उपस्थिति का स्वागत् करते हुए काॅलेज के अकादमिक, सांस्कृतिक, खेलों, एन.सी.सी, एन.एस.एस. आदि की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियों की विस्तृत रिपोर्ट पढ़ी। आपने बताया कि काॅलेज में लगभग 50 कोर्सिज हैं। सत्र 2018-2019 में काॅलेज की 228 छात्राओं ने विष्वविद्यालय की मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया। जिनमें 53 प्रथम 47 द्वितीय 27 तृतीय एवं 101 अन्य पोजिषन रहीं। इसके अतिरिक्त खेलों की ओवरआॅल जर्नल चैम्पियनषिप ट्राॅफी एवं यूथ फेस्टीवल की चैम्पियनषिप ट्राॅफी भी बी बी के डी ए वी के नाम रही। आपने छात्राओं को बधाई देते हुए अपने संदेष में कहा ’’वृद्धि, विकास और सफलता के लिए- मनन, चिन्तन और लगन जरूरी है।

अपने लक्ष्य को प्राप्त के करने के लिए हमें अपने व्यक्तित्व और विचारों को लचकीला भी बनाना होगा, ताकि समय और स्थिति के अनुसार लक्ष्य के साधन निर्धारित किये जा सकें। आपने कहा असफलता मन हारने के लिए नहीं, बल्कि और बेहतर करने का संकेत देती है। सफलता के उच्च स्तर को प्राप्त करने के लिए थोडे़ बहुत उतार-चढ़ाव झेलने होंगे। लेकिन सफलता भौतिक वृद्धि मात्र न हो, इसकी कसौटी मानवता और करूणा भी है। ज्ञान विनम्रता देता है।यही संदेष छात्राओं के लिए आषीर्वचन है।’’ मुख्यातिथि श्री सुनील दत्ती ने कहा कि बी बी के डी ए वी काॅलेज षिक्षा प्रदान करने की सर्वश्रेष्ठ संस्थाओं में से एक है। आपने कहा-’’ यह समय हमारी छात्राओं के लिए विषेष है क्योंकि ये बच्चे नयी उमंग और तरंग के साथ उन मंजिलों पर पहुँचेगे जहाँ इनके हौंसले ले जायेंगे। जीवन में संघर्ष भी मिलेगा जिससे निकलने के लिए तैयारी आज से ही करनी होगी इसलिए सीखने और मेहनत की आदत डालें, जो भविष्य में सहायक हो। आज अहं की समस्या के कारण समाज और परिवार टूट रहें है।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …