राष्ट्रीय समाजिक समरस्ता मंच का दल भगवान श्री वाल्मीकि तीर्थ पर हुआ नतमस्तक

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: रविवार को होने वाले कार्यक्रम “राष्ट्रीय समाजिक समरस्ता मंच” में भाग लेने दिल्ली से आए राष्ट्रीय समाजिक समरस्ता मंच के अध्यक्ष व अंतराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद श्री आलोक कुमार जी की अध्यक्षता मे 50 लोगों का जत्था भगवान वाल्मीकि तीर्थ पर नतमस्तक हुआ, जिस मे श्री मनोहर भाई जाला जी चेयरमैन सफ़ाई कर्मचारी आयोग भारत, सांसद हंस राज हंस, कुलदीप अग्निहोत्री वाइस चान्सलर हिमाचल यूनिवर्सिटी, मंजू दलेल सदस्य सफाई कर्मचारी आयोग, जगत सिंह टाक पूर्व कस्टम कमिश्नर, प्रकाश जी खजांची राष्ट्रिय अनुसूचित जाति मोर्चा, किशन कुमार प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली अनुसूचित जाति मोर्चा भी शामिल थे । इस यात्रा मे कई वशिष्ठ वाल्मीकि समाज के लोग दिल्ली से भी पहुंचे हुए थे । केवल कुमार प्रवक्ता भाजपा पंजाब ने पावन वाल्मीकि आश्रम मे इस यात्रा और यात्रियों का भव्य स्वागत किया और उन्हें पवन स्थानों के दर्शन करवाए I केवल कुमार सहित आश्रम कमेटी के लोगों द्वारा आये हुए सभी लोगों को सम्मानित किया गया । इस शुभ अवसर पर पूर्व विधायक इंदर इक़बाल सिंह अटवाल,  बलविंदर गिल, कुमार अमित, ओम प्रकाश अनार्य, शशि गिल भी उपस्थित थे ।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …