Breaking News

बी.बी.के-डी.ए.वी काॅलेज की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में प्राप्त किए शीर्ष स्थान

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : रूबी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर की बी एस सी (आई.टी) समैस्टर चैथा की छात्राओं सिमरदीप कौर एवं अमृतपाल कौर ने विष्वविद्यालय में क्रमषः पहला और चैथा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोषन किया। प्राचार्या डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया ने अव्वल आने वाली छात्राओं को शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए भविष्य में भी उच्च स्थान पाने की कामना की। आपने सम्बन्धित विभाग के अध्यापकों के श्रेष्ठ मार्गदर्षन की भी सराहना की।

सुदर्षन कपूर, चेयरमैन लोकल मैनेजिंग कमेटी डाॅ. नीनू के. मल्होत्रा (वाईस प्रिंसिपल) डाॅ. सिमरदीप (डीन अकादमिक) एवं प्रो. किरन गुप्ता (डीन एडमिषन्स) ने भी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी।

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …