
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :शहीद-ए-आजम भगत सिंह को यदि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने शहीद का दर्जा न दिया तो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया दिल्ली में संसद भवन के बाहर धरना देगा उपरोक्त शब्द फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भगत सिंह की जयंती पर कहे । उन्होंने कहा कि यदि भगत सिंह को मोदी सरकार ने भी शहीद का दर्जा नहीं मिल सकता तो कोई सरकार भगत सिंह को शहीद का दर्जा नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि वह संसद में धरने से पहले हरियाणा व पंजाब के राज्यपालों के माध्यम से एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से ज्ञापन सौंपेंगे। शांडिल्य ने कहा भगत सिंह के साथ अन्य क्रांतिकारियों को भी शहीद का दर्जा दिलाने की मांग ज्ञापन में की जायेगी। शांडिल्य ने कहा शहीद देश के धरोहर है जो इनका सम्मान नहीं करता वो मिटटी में मिल जाता है।
उन्होंने कहा एक तरफ तो सरकारें शहीदों की सोच पर पहरा देने की बात करती है पर विडम्बना है की आज तक देश के क्रांतिकारी भगत सिंह व अन्य शहीदों को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने संविधान के अनुच्छेद 18 का जिक्र करते हुए बताया है कि एबोलिशन ऑफ टाइटल्स नियम के तहत भारत के क्रांतिकारी औपचारिक तौर पर शहीद नहीं कहे जा सकते। शांडिल्य ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह इस नियम में संशोधन कर तमाम क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा दें व अधिकारिक सूची केंद्र सरकार जारी करें।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र